लखनऊ: राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. लेकिन विश्वविद्यालय का शिक्षक संघ यूनिवर्सिटी प्रशासन के इस फैसले का विरोध कर रहा है. शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने इसे लेकर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से मुलाकात कर लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को टालने का अनुरोध किया है.
डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन
लखनऊ विश्वविद्यालय ने 7 जुलाई से वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित करने का ऐलान किया है. कोरोना संकट काल में परीक्षाएं होने से विद्यार्थी और शिक्षक दोनों ही डरे हुए हैं. इसी संबंध में लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. विनीत कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. अजय आर्य और डॉ. अयाज इस्लाही ने उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से मुलाकात की. शिक्षक संघ के सदस्यों ने डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा को एक ज्ञापन सौंप कर उनसे परीक्षाओं को टालने या नहीं कराए जाने का अनुरोध किया.
'छात्र कर रहे विरोध'
ज्ञापन में कहा गया है कि लखनऊ शहर में लगभग 25 हॉटस्पॉट बनाए जा चुके हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मचारी राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों से आते हैं. कुछ विद्यार्थी अन्य जिलों से भी आते हैं. ऐसे में महामारी का प्रकोप बढ़ने की आशंका बनी हुई है. शिक्षक संघ ने यह भी बात रखी कि देश-विदेश के सभी विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं या तो लंबे समय के लिए स्थगित कर दी गई हैं या अन्य वैकल्पिक माध्यम से परीक्षा ली जा रही हैं. परीक्षाएं होने की खबर से लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र आंदोलन भी कर रहे हैं. ऐसे में सरकार के स्तर से विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए जाने चाहिए.