लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं आईटी चौराहे से कैलाश छात्रावास तक लगने वाले ट्रैफिक जाम से काफी परेशान हैं. छात्र-छात्राओं का कहना है कि ट्रैफिक जाम के चलते विश्वविद्यालय तक जाने में बहुत समस्या लगता है. वहीं, छात्रों का यह भी कहना है कि इन समस्या को लेकर एडीसीपी को ज्ञापन सौंपा गया है. छात्रों के मुताबिक, एडीसीपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.
छात्रों ने बताई समस्या
ETV भारत से बातचीत के दौरान कैलास छात्रावास में रहने वाली छात्रा सानिया शादाब ने बताया कि आईटी चौराहे पर लगने वाले ट्रैफिक जाम के चलते हम लोगों को छात्रावास के गेट से बाहर निकलने में परेशानी होती है. छात्रावास के गेट के दरवाजे तक गाड़ियां खड़ी हो जाती हैं. इसके चलते निकलना मुश्किल होता है. हम लोग चाहते हैं कि अगर एक कॉरिडोर का निर्माण करवा दिया जाए, तो इन समस्याओं से निजात जरूर मिलेगी.
काफी पहले पहुंचना पड़ता है विवि
छात्रा प्रियंका ने बताया कि पुलिस लाइन से वीसी हाउस तक जिस तरह कॉरिडोर बना हुआ है, उसी तरह से अगर आईटी चौराहे से भी यह व्यवस्था हो जाएगी तो हम लोगों को समस्या से जरूर निजात मिलेगी. हम लोगों को ट्रैफिक जाम से बचने के लिए काफी पहले विवि पहुंचना पड़ता है.
यह भी पढ़ें- लोहिया संस्थान में ऑनलाइन पंजीकरण के लिए खुली हेल्पलाइन डेस्क
एडीसीपी को सौंपा गया ज्ञापन
छात्र लालू कनौजिया ने बताया कि विवि के छात्रावास के बाहर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात को लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा एडीसीपी को ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
लविवि के छात्रों द्वारा कॉरिडोर निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था. जल्द ही वहां की जानकारी प्राप्त करके जो भी उचित व्यवस्था होगी वह करवाई जाएगी, ताकि किसी भी छात्र-छात्रा को समस्या न उठानी पड़े.
-प्राची सिंह, एडीसीपी