ETV Bharat / state

छात्र-छात्राओं की भीड़ से गुलजार दिखा लखनऊ विश्वविद्यालय - लॉकडाउन में खुला लखनऊ विश्वविद्यालय

तकरीबन आठ माह बाद सोमवार से लखनऊ विश्वविद्यालय को खोला गया. पहले दिन विवि में छात्र-छात्राओं की काफी भीड़ दिखी. वहीं, विभागों में थर्मल स्कैनर और सैनिटाइजर की व्यवस्था देखने को नहीं मिली.

भीड़ से गुलजार दिखा लखनऊ विश्वविद्यालय
भीड़ से गुलजार दिखा लखनऊ विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 7:24 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार को अलग ही नजारा देखने को मिला. करीब 8 माह बाद पूरा कैंपस छात्र-छात्राओं की भीड़ से गुलजार रहा. विवि प्रशासन का दावा है कि कैंपस में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है, लेकिन कुछ छात्र बिना मास्क लगाए नजर आए. साथ ही विभागों में थर्मल स्कैनर और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी देखने को नहीं मिली.

सोमवार से खुला विवि
लखनऊ विश्वविद्यालय 8 महीने बाद सोमवार को खुला. इससे एक बार फिर विश्वविद्यालय की रौनक लौट आई. बीए और बीकॉम की क्लास में शासन के निर्देश पर 50 प्रतिशत ही छात्रों को बुलाया गया था, जबकि साइंस फैकल्टी की ओर से सिर्फ प्रैक्टिकल क्लासेज परिसर में लगीं. वहीं, थ्योरी की कक्षाएं ऑनलाइन ही चलती रहेंगी. हालांकि पहले दिन कैंपस में करीब 60 से 70 प्रतिशत स्टूडेंट्स पहुंचे, लेकिन क्लास में सन्नाटा पसरा रहा. अधिकतर स्टूडेंट्स कैंटीन, पार्क और विवि परिसर में घूमते नजर आए.

दोस्तों से मिलकर खिले स्टूडेंट्स के चेहरे
फिजिक्स स्टूडेंट हार्दिक उत्तम ने बताया कि ऑनलाइन प्रैक्टिकल संभव नहीं है. ऑनलाइन क्लास में नेट से लेकर अन्य कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऑफलाइन क्लास में पढ़ाई से संबंधित सवालों को टीचर से पूछा जा सकता है, जबकि ऑफलाइन में काफी दिक्कतें होती हैं. छात्रा पारुल शर्मा ने बताया कि 8 माह बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर अच्छा लग रहा है. उनका कहना है कि वे क्लास में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सावधानी बरत रही हैं.

विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति
लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार से नया टाइम टेबल लागू कर दिया गया, जिसमें सप्ताह में केवल 2 दिन ही ऑफलाइन क्लास चलाने की परमिशन विभागों को दी गई है. सभी विभागों को अपना टाइम टेबल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा गया था, लेकिन समाजशास्त्र विभाग की ओर से अगस्त 2018 का टाइम टेबल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया. इसमें ऑनलाइन क्लास का कोई जिक्र ही नहीं है, जिससे विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी रही.

नहीं दिखी थर्मल स्कैनर और सैनिटाइज की व्यवस्था
विश्वविद्यालय कैंपस में विभागों के बाहर थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था देखने को नहीं मिली. वहीं, कैंपस में कई छात्र बिना मास्क लगाए नजर आए. जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि 50 प्रतिशत छात्रों को ही ऑफलाइन क्लास के लिए बुलाया जा रहा है. विवि परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए स्टूडेंट के बीच 4 से 6 फीट की दूरी रखी गई है. कॉमर्स और बीए को शिफ्ट के हिसाब से सुबह 9 से 1 और दोपहर 2 से 5 बजे तक दो चरणों में क्लास का संचालन किया जा रहा है.

थ्योरी में 80 प्रतिशत कोर्स पूरा
फिजिक्स विभाग की एचओडी डॉ. पूनम टंडन ने बताया कि यूजी की लैब शुरू हो गई है. विवि आने वाले स्टूडेंट्स में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि, पहले दिन प्रैक्टिकल के लिए कम ही बच्चे आए हैं. फिलहाल थ्योरी की ऑनलाइन क्लास ही चलती रहेगी. उन्होंने बताया कि थ्योरी में 80 प्रतिशत कोर्स पूरा कर लिया गया है. अगर जरूरत पड़ी तो एक्स्ट्रा क्लास भी चलाई जाएंगी. कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार को अलग ही नजारा देखने को मिला. करीब 8 माह बाद पूरा कैंपस छात्र-छात्राओं की भीड़ से गुलजार रहा. विवि प्रशासन का दावा है कि कैंपस में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है, लेकिन कुछ छात्र बिना मास्क लगाए नजर आए. साथ ही विभागों में थर्मल स्कैनर और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी देखने को नहीं मिली.

सोमवार से खुला विवि
लखनऊ विश्वविद्यालय 8 महीने बाद सोमवार को खुला. इससे एक बार फिर विश्वविद्यालय की रौनक लौट आई. बीए और बीकॉम की क्लास में शासन के निर्देश पर 50 प्रतिशत ही छात्रों को बुलाया गया था, जबकि साइंस फैकल्टी की ओर से सिर्फ प्रैक्टिकल क्लासेज परिसर में लगीं. वहीं, थ्योरी की कक्षाएं ऑनलाइन ही चलती रहेंगी. हालांकि पहले दिन कैंपस में करीब 60 से 70 प्रतिशत स्टूडेंट्स पहुंचे, लेकिन क्लास में सन्नाटा पसरा रहा. अधिकतर स्टूडेंट्स कैंटीन, पार्क और विवि परिसर में घूमते नजर आए.

दोस्तों से मिलकर खिले स्टूडेंट्स के चेहरे
फिजिक्स स्टूडेंट हार्दिक उत्तम ने बताया कि ऑनलाइन प्रैक्टिकल संभव नहीं है. ऑनलाइन क्लास में नेट से लेकर अन्य कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऑफलाइन क्लास में पढ़ाई से संबंधित सवालों को टीचर से पूछा जा सकता है, जबकि ऑफलाइन में काफी दिक्कतें होती हैं. छात्रा पारुल शर्मा ने बताया कि 8 माह बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर अच्छा लग रहा है. उनका कहना है कि वे क्लास में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सावधानी बरत रही हैं.

विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति
लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार से नया टाइम टेबल लागू कर दिया गया, जिसमें सप्ताह में केवल 2 दिन ही ऑफलाइन क्लास चलाने की परमिशन विभागों को दी गई है. सभी विभागों को अपना टाइम टेबल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा गया था, लेकिन समाजशास्त्र विभाग की ओर से अगस्त 2018 का टाइम टेबल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया. इसमें ऑनलाइन क्लास का कोई जिक्र ही नहीं है, जिससे विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी रही.

नहीं दिखी थर्मल स्कैनर और सैनिटाइज की व्यवस्था
विश्वविद्यालय कैंपस में विभागों के बाहर थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था देखने को नहीं मिली. वहीं, कैंपस में कई छात्र बिना मास्क लगाए नजर आए. जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि 50 प्रतिशत छात्रों को ही ऑफलाइन क्लास के लिए बुलाया जा रहा है. विवि परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए स्टूडेंट के बीच 4 से 6 फीट की दूरी रखी गई है. कॉमर्स और बीए को शिफ्ट के हिसाब से सुबह 9 से 1 और दोपहर 2 से 5 बजे तक दो चरणों में क्लास का संचालन किया जा रहा है.

थ्योरी में 80 प्रतिशत कोर्स पूरा
फिजिक्स विभाग की एचओडी डॉ. पूनम टंडन ने बताया कि यूजी की लैब शुरू हो गई है. विवि आने वाले स्टूडेंट्स में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि, पहले दिन प्रैक्टिकल के लिए कम ही बच्चे आए हैं. फिलहाल थ्योरी की ऑनलाइन क्लास ही चलती रहेगी. उन्होंने बताया कि थ्योरी में 80 प्रतिशत कोर्स पूरा कर लिया गया है. अगर जरूरत पड़ी तो एक्स्ट्रा क्लास भी चलाई जाएंगी. कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.