लखनऊ: राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी विभागों की ओर से ऑनलाइन क्लासेज के टाइम टेबल जारी कर दिए गए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गुरुवार को यह सूचना जारी की गई. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह टाइम टेबल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. इसके आधार पर कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति ने डीन एकेडमिक से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी थी.
कॉलेजों की होगी समीक्षा
प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय के साथ सभी कॉलेजों की भी जांच की जा रही है. कुलपति के आदेश पर डीन कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल की ओर से रिपोर्ट तैयार की जा रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि सभी विभागों और महाविद्यालयों में ऑनलाइन क्लासेस संचालित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- संस्थान को देंगे नया मुकाम : प्रो. सोनिया नित्यानंद
ऑनलाइन क्लासेस को नहीं मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया
विश्वविद्यालय प्रशासन चाहे जो भी दावे करे, लेकिन ऑनलाइन क्लासेस की स्थिति महाविद्यालयों में अच्छी नहीं है. यहां के शिक्षकों की मानें तो इन क्लासेज में छात्रों की उपस्थिति बेहद कम है. ईटीवी भारत की ओर से बीते दिनों की गई एक पड़ताल में महाविद्यालयों की ऑनलाइन क्लासेस में छात्रों की उपस्थिति 30 से 40% ही पाई गई. इसके चलते शिक्षकों की ओर से लगातार इन कक्षाओं को भी स्थगित किए जाने की मांग की जाती रही है. शिक्षकों का कहना है कि राजधानी में पूर्व में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इन हालातों में न केवल शिक्षकों को क्लासेस लेने में परेशानी हो रही है बल्कि छात्र भी शामिल नहीं हो पा रहे हैं.