ETV Bharat / state

लखनऊ: 17 सितंबर तक अभ्यर्थी दर्ज करा सकते हैं बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम से संबंधित शिकायत

उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से घोषित बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए सूचना जारी कर दी गई है. अभ्यर्थी 17 सितंबर तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी की सूचना.
लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी की सूचना.
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 1:25 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से सूचना जारी कर दी गई है. जारी सूचना के अनुसार, अभ्यर्थी 17 सितंबर तक अपनी शिकायत मेल के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया है कि निर्धारित समय के बाद आने वाली शिकायतों का संज्ञान नहीं लिया जाएगा.


लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से प्रदेश में 9 अगस्त को बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा में प्रदेश के 3,56,946 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. विश्वविद्यालय की ओर से 5 सितंबर को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था. प्रवेश के लिए 21 सितंबर से काउंसिलिंग होनी थी, लेकिन कई काॅलेजों की अंतिम समेस्टर की परीक्षाएं अभी समाप्त नहीं हुई हैं. ऐसे में काउंसिलिंग की प्रक्रिया को आगे अक्टूबर माह तक बढ़ा दिया गया है.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा परिणाम के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए सोमवार को सूचना जारी की है. मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी 17 सितंबर तक अपनी शिकायत ई-मेल के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं.

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से सूचना जारी कर दी गई है. जारी सूचना के अनुसार, अभ्यर्थी 17 सितंबर तक अपनी शिकायत मेल के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया है कि निर्धारित समय के बाद आने वाली शिकायतों का संज्ञान नहीं लिया जाएगा.


लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से प्रदेश में 9 अगस्त को बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा में प्रदेश के 3,56,946 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. विश्वविद्यालय की ओर से 5 सितंबर को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था. प्रवेश के लिए 21 सितंबर से काउंसिलिंग होनी थी, लेकिन कई काॅलेजों की अंतिम समेस्टर की परीक्षाएं अभी समाप्त नहीं हुई हैं. ऐसे में काउंसिलिंग की प्रक्रिया को आगे अक्टूबर माह तक बढ़ा दिया गया है.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा परिणाम के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए सोमवार को सूचना जारी की है. मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी 17 सितंबर तक अपनी शिकायत ई-मेल के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.