ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में 898 सीटों पर पीएचडी एडमिशन, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

लखनऊ विश्वविद्यालय में 898 सीटों पर पीएचडी एडमिशन (Lucknow University PhD admission on 898 seats) की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी. विश्वविद्यालय की 372 और डिग्री कॉलेजों में 526 पीएचडी सीटों के लिए 22 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 8:28 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2023-24 में होने वाले पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के लिए सीटों की संख्या जारी कर दी है. इस बार लखनऊ विश्वविद्यालय कुल 898 सीटें पीएचडी की निर्धारित की है. विश्वविद्यालय और सम्बद्ध कॉलेजों में 39 विषयों की प्रवेश लिया जाएगा. वहीं पार्ट टाइम पीएचडी की 58 सीटों के लिए आवेदन लिए जाएंगे. लखनऊ विश्वविद्यालय में 372 और सम्बद्ध महाविद्यालयों में 526 पीएचडी की सीटें निर्धारित किये गए है. पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन दो जनवरी से शुरू होगी जो 22 जनवरी तक चलेगी. आवेदन प्रक्रिया लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन करना होगा.

वेबसाइट पर विषयवार सीटों का विवरण अपलोड: विश्वविद्यालय प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीएचडी आवेदन फार्म भरने से पहले सभी अभ्यर्थियों को एलयूआरएन रेजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. पीएचदी प्रवेश प्रक्रिया के लिए हेल्पलाइन नम्बर पर जारी किया है. प्रवेश आवेदन में यदि किसी अभ्यर्थी को कोई दिक्कत आती है तो हेल्पलाइन नम्बर 0522-4150500 पर सुबह 10 बजे से शाम छह तक संपर्क कर सकते हैं. डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय में 39 विषयों में पीएचडी सीटों का विवरण वेबसाइट पर उपलोड कर दिया गया है.

इनमें 17 विषय ऐसे हैं जिनमें अभ्यर्थी पार्ट टाइम पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं. पार्ट टाइम पीएचडी के लिए एआईएच में 3, मानव शास्त्र में 1, व्यवहारिक अर्थशास्त्र में 10, अरब कल्चर में 3, अरेबिक में 1, वनस्पति विज्ञान में 4, व्यापार प्रशासन की 1, रसायन विज्ञानन की 5, अर्थशास्त्र की 1, शिक्षा शास्त्र की 8, भू-विज्ञान में 2, हिन्दी में 1, पत्रकारिता में 1, लॉ में 2, फिजिक्स में 6, सांख्यिकी की छह, एआईएच में 1 और जंतु विज्ञान की 2 सीटें निर्धारित किये गए है.

इन विषयों में सबसे ज्यादा सीट्स:

विषयकुल सीटएलयू में सीटकॉलेज में सीट
हिन्दी931083
भौतिक विज्ञान784929
शिक्षा शास्त्र 641747
वाणिज्य 531736
विधि522824
राजनीति विज्ञान52547
समाज शास्त्र 511437
रसायन विज्ञान49 436
एआईएच481830
वनस्पति विज्ञान36351
अर्थशास्त्र341618


ये भी पढ़ें- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: वाराणसी में तैयार हो रहे पूजा के विशेष बर्तन, जल पात्र-कमंडल, पूजा थाली और श्रृंगी का बड़ा ऑर्डर मिला

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2023-24 में होने वाले पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के लिए सीटों की संख्या जारी कर दी है. इस बार लखनऊ विश्वविद्यालय कुल 898 सीटें पीएचडी की निर्धारित की है. विश्वविद्यालय और सम्बद्ध कॉलेजों में 39 विषयों की प्रवेश लिया जाएगा. वहीं पार्ट टाइम पीएचडी की 58 सीटों के लिए आवेदन लिए जाएंगे. लखनऊ विश्वविद्यालय में 372 और सम्बद्ध महाविद्यालयों में 526 पीएचडी की सीटें निर्धारित किये गए है. पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन दो जनवरी से शुरू होगी जो 22 जनवरी तक चलेगी. आवेदन प्रक्रिया लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन करना होगा.

वेबसाइट पर विषयवार सीटों का विवरण अपलोड: विश्वविद्यालय प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीएचडी आवेदन फार्म भरने से पहले सभी अभ्यर्थियों को एलयूआरएन रेजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. पीएचदी प्रवेश प्रक्रिया के लिए हेल्पलाइन नम्बर पर जारी किया है. प्रवेश आवेदन में यदि किसी अभ्यर्थी को कोई दिक्कत आती है तो हेल्पलाइन नम्बर 0522-4150500 पर सुबह 10 बजे से शाम छह तक संपर्क कर सकते हैं. डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय में 39 विषयों में पीएचडी सीटों का विवरण वेबसाइट पर उपलोड कर दिया गया है.

इनमें 17 विषय ऐसे हैं जिनमें अभ्यर्थी पार्ट टाइम पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं. पार्ट टाइम पीएचडी के लिए एआईएच में 3, मानव शास्त्र में 1, व्यवहारिक अर्थशास्त्र में 10, अरब कल्चर में 3, अरेबिक में 1, वनस्पति विज्ञान में 4, व्यापार प्रशासन की 1, रसायन विज्ञानन की 5, अर्थशास्त्र की 1, शिक्षा शास्त्र की 8, भू-विज्ञान में 2, हिन्दी में 1, पत्रकारिता में 1, लॉ में 2, फिजिक्स में 6, सांख्यिकी की छह, एआईएच में 1 और जंतु विज्ञान की 2 सीटें निर्धारित किये गए है.

इन विषयों में सबसे ज्यादा सीट्स:

विषयकुल सीटएलयू में सीटकॉलेज में सीट
हिन्दी931083
भौतिक विज्ञान784929
शिक्षा शास्त्र 641747
वाणिज्य 531736
विधि522824
राजनीति विज्ञान52547
समाज शास्त्र 511437
रसायन विज्ञान49 436
एआईएच481830
वनस्पति विज्ञान36351
अर्थशास्त्र341618


ये भी पढ़ें- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: वाराणसी में तैयार हो रहे पूजा के विशेष बर्तन, जल पात्र-कमंडल, पूजा थाली और श्रृंगी का बड़ा ऑर्डर मिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.