लखनऊ: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (LU University), नेशनल पीजी कॉलेज (National pg college) और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (Khwaja Moinuddin Chishti Language University) की ओर से सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 8 फरवरी से शुरू होगी. परीक्षाओं की शुरुआत परास्नातक पाठ्यक्रम से की जा रही है.
परास्नातक विषयों की परीक्षा सूची विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://kmclu.ac.in/ पर देख सकते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि स्नातक विषयों की परीक्षा सूची भी जल्द जारी की जाएगी. नेशनल पीजी कॉलेज में परीक्षा 12 फरवरी और लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं.
यह है नेशनल कॉलेज का कार्यक्रम
नेशनल पीजी कालेज ने पहले, तीसरे, पांचवें सेमेस्टर और परास्नातक पहले व तीसरे सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम वेबसाइट http://npgc.in/ पर जारी कर दिया. बीए, बीएससी, बीकाम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 12 फरवरी से 10 मार्च तक चलेंगी. बीकाम आनर्स, बीसीए, बीबीए, बीबीए एमएस, बीवॉक बैंकिंग, बीवॉक साफ्टवेयर और बीएजेएमसी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 फरवरी से संचालित होंगी. तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा का समय सुबह नौ से 12 बजे तक और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक होंगी. इनमें करीब तीन हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी.
यह भी पढ़े:106 बसंत देख चुका महामना का तपोस्थली काशी हिंदू विश्वविद्यालय
यह है एलयू की परीक्षा का कार्यक्रम
परीक्षाएं 17 फरवरी से पांच मार्च तक संचालित होंगी. शुरुआत एमए, एमएससी और एमकाम तीसरे सेमेस्टर से होगी. यह परीक्षाएं बीते जनवरी माह में होनी थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया था. वहीं, लखनऊ विश्वविद्यालय के एप्लाइड इकोनॉमिक्स विभाग ने एमकाम प्रथम सेमेस्टर (मिड सेमेस्टर) -2021-22 की आनलाइन परीक्षाएं नौ फरवरी से होंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप