लखनऊ : लविवि के नवीन परिसर स्थित विधि संकाय के पंचवर्षीय एलएलबी के पांचवें सेमेस्टर के छात्र गौरव चावला ने एमिटी लॉ स्कूल लखनऊ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संविधानिक विधि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (National Constitutional Law Quiz Competition) में प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में देश भर से आए कुल ढाई सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिनसे संविधान के विभिन्न पहलूओं पर जैसे अनुच्छेदों, संशोधनों, वाद विधियों एवं करंट लीगल डेवलपमेंट पर प्रश्न पूछे गए.
प्रतियोगिता कुल तीन चरणों में आयोजित की गई थी. छात्र को इनाम स्वरूप विजेता ट्रॉफी, गोल्ड मेडल एवं 10 हजार की नकद राशि प्रदान की गई. साथ ही एक स्पोर्ट्स बैग भी दिया गया. संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बीडी सिंह, प्रोफेसर सीपी सिंह एवं प्रोफेसर विनीता काचर ने छात्र को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की.
लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा यूके में इंजीनियरिंग में परास्नातक के विषय पर बुधवार को सेमिनार आयोजित हुआ. एसआई, यूके मैनेजर विशाल सिंह ने बताया कि यूके में दुनिया की दस शीर्ष यूनिवर्सिटीज स्थित हैं. पाठ्यक्रम की गुणवत्ता और कार्यक्रम की छोटी अवधि के कारण ब्रिटेन के विश्वविद्यालय दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों में शीर्ष स्थान पर हैं. कई भारतीय प्रधानमंत्री, वैज्ञानिक, अर्थशास्त्री और बिजनेस लीडर्स जिन्होंने आधुनिक भारत को आकार देने में एक अहम भूमिका अदा की, उन्होंने यूके में पूरी हुई अपनी शिक्षा का लाभ उठाया. ब्रिटेन में विश्वविद्यालयों से मास्टर डिग्री हासिल करना अंतरराष्ट्रीय छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय है. यहां पढ़ाई के साथ अंशकालिक नौकरी के अवसर प्रचुर मात्रा में हैं.
यह भी पढ़ें : बेसिक शिक्षा मंत्री आवास के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, जानिये क्या कहा
उन्होंने यूके की यूनिवर्सिटीज में इंजीनियरिंग परास्नातक पाठ्यक्रमों और उनकी प्रवेश आवश्यकताओं, उपलब्ध छात्रवृत्तियों, यूके के पोस्टस्टडी वर्क वीजा के बारे में जानकारी दी. सेमिनार का आयोजन प्लेसमेंट सेल, स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर अक्षिता सिंह, आयुष गुप्ता, आलोक तिवारी, एवं आशीष सिंह द्वारा किया गया.
यह भी पढ़ें : यूपी में मदरसे अब छह घंटे खुलेंगे, राष्ट्रगान और दुआ से होगी शुरुआत