ETV Bharat / state

LU: इंटरनल असेसमेंट में कॉलेजों ने खूब बांटे नंबर, कई छात्रों को मिले 600 में 600 अंक - लखनऊ खबर

लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों ने इंटरनल असेसमेंट के नाम पर अपने छात्रों को खूब अंक बांटे. इन छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के दौरान जब लखनऊ विश्वविद्यालय ने अंक दिए तो 12 से ज्यादा छात्रों को 600 में से 600 अंक मिल गए. अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन कॉलेजों की खबर लेने का फैसला लिया है.

इंटरनल असेसमेंट में कॉलेजों ने खूब बांटे नंबर इंटरनल असेसमेंट में कॉलेजों ने खूब बांटे नंबर
इंटरनल असेसमेंट में कॉलेजों ने खूब बांटे नंबर
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 9:21 AM IST

लखनऊ: एलयू से जुड़े कॉलेजों ने इंटरनल असेसमेंट के नाम पर अपने छात्रों को खूब अंक बांटे. इसका खुलासा बीकॉम के नतीजों में हुआ. इन छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के दौरान जब लखनऊ विश्वविद्यालय ने अंक दिए तो 12 से ज्यादा छात्रों को 600 में से 600 अंक मिल गए. अब विश्वविद्यालय प्रशासन हैरान है. अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन कॉलेजों की खबर लेने का फैसला लिया है. पूरे अंक पाने वाले छात्र छात्राओं के कॉपी तक देखी जा सकती है.

लखनऊ विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार भी बिना परीक्षा के छात्रों को प्रमोट करने का फैसला लिया गया है. सिर्फ अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षा कराई जा रही है. ऐसे में प्रमोशन का आधार कॉलेजों के स्तर पर होने वाले आंतरिक मूल्यांकन को बनाया गया है. अभी 2 दिन पहले ही विश्वविद्यालय की तरफ से बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के प्रमोशन के नतीजे जारी किए गए. इन नतीजों ने सभी को चौंका कर रख दिया.

कई कॉलेजों के 12 से ज्यादा छात्र छात्राओं को 600 में से 600 अंक मिले हैं. यह इसलिए हुआ क्योंकि आंतरिक मूल्यांकन में कॉलेजों के स्तर पर इन्हें 20 में 20 अंक दिए गए थे. इसी तरह बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं को 600 में से 585 अंक मिले हैं. इन्हें आमतौर पर कॉलेजों के स्तर को 19 अंक दिए गए हैं.

ली जा सकती है छात्र-छात्राओं की कॉपी
इन नतीजों को देखकर विश्वविद्यालय प्रशासन हैरान है. इस पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह अंक इंटरनल के नतीजों के आधार पर दिए गए हैं. अब कॉलेज में जिस तरह के अंक भेजे हैं, उसी के आधार पर यह नतीजे तैयार हुए. कॉलेज के स्तर पर इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी और उनसे ऐसे छात्र छात्राओं की कॉपियां भी मांगी जा सकती हैं. ऐसे में अगर गलत अंक दिए गए हैं, तो कार्रवाई भी होगी.

यूजी-पीजी के परीक्षा केंद्रों की सूची की जारी
दूसरी ओर, लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से बीजेएमसी के साथ कई परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें-Lucknow University: छात्र कर सकेंगे लाइब्रेरी से लेकर लैब तक में इंटर्नशिप, इस स्कीम का मिलेगा फायदा

यह परीक्षा केंद्रों की सूची
बीजेएमसी सेमेस्टर ( प्रथम एवं छठे ) परीक्षा जून -2021 के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यहां सभी संयुक्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. एमए हिन्दी चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा जून -2021 के लिए 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें लखनऊ विश्वविद्यालय और दूसरा बप्पा श्री नारायण वोकेशनल डिग्री कॉलेज शामिल है. लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय में ही बने परीक्षा केंद्र पर पेपर देंगे. वहीं अन्य महाविद्यालयों के छात्र बीएसएनवी में परीक्षा देंगे.

एमए अग्रेंजी , चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा -जून 2021 के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय और नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. लखनऊ विश्वविद्यालय में यहां के छात्र ही पेपर देंगे. वहीं संयुक्त महाविद्यालयों के छात्र छात्राएं सुभाष गर्ल्स डिग्री कॉलेज में पेपर देंगे.

एम ए इकोनॉमिक्स, चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा की परीक्षा के लिए भी 2 केंद्र बनाए गए हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय में बने परीक्षा केंद्र में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे. वहीं मुमताज गर्ल्स डिग्री कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र में अन्य महाविद्यालयों के छात्र-छात्रा पेपर देंगे.

बीपीएड, प्रथम एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा- जून 2021 परीक्षा के लिए 3 केंद्र बनाए गए हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय में यहां के छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे. दूसरा केंद्र जेएनपीजी कॉलेज में और तीसरा केंद्र लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज में बनाया गया है.

उदाहरण से समझिए क्या होता है इंटरनल असेसमेंट
सभी स्कूल, बोर्ड परीक्षाओं के छात्रों का हर विषय में 20 अंकों का इंटरनल असेसमेंट करते हैं. 80 नंबर की लिखित परीक्षा बोर्ड द्वारा करवाई जाती है. मान लीजिए अगर किसी छात्र को स्कूल ने 20 में से 15 अंक दिए, तो ऐसे में इस बार बोर्ड 15 अंकों को 5 से गुना करेगा और फिर 100 में से 75 नंबर उस छात्र को दे दिए जाएंगे. इसी आधार पर छात्रों की मार्किंग की जाएगी.

लखनऊ: एलयू से जुड़े कॉलेजों ने इंटरनल असेसमेंट के नाम पर अपने छात्रों को खूब अंक बांटे. इसका खुलासा बीकॉम के नतीजों में हुआ. इन छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के दौरान जब लखनऊ विश्वविद्यालय ने अंक दिए तो 12 से ज्यादा छात्रों को 600 में से 600 अंक मिल गए. अब विश्वविद्यालय प्रशासन हैरान है. अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन कॉलेजों की खबर लेने का फैसला लिया है. पूरे अंक पाने वाले छात्र छात्राओं के कॉपी तक देखी जा सकती है.

लखनऊ विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार भी बिना परीक्षा के छात्रों को प्रमोट करने का फैसला लिया गया है. सिर्फ अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षा कराई जा रही है. ऐसे में प्रमोशन का आधार कॉलेजों के स्तर पर होने वाले आंतरिक मूल्यांकन को बनाया गया है. अभी 2 दिन पहले ही विश्वविद्यालय की तरफ से बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के प्रमोशन के नतीजे जारी किए गए. इन नतीजों ने सभी को चौंका कर रख दिया.

कई कॉलेजों के 12 से ज्यादा छात्र छात्राओं को 600 में से 600 अंक मिले हैं. यह इसलिए हुआ क्योंकि आंतरिक मूल्यांकन में कॉलेजों के स्तर पर इन्हें 20 में 20 अंक दिए गए थे. इसी तरह बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं को 600 में से 585 अंक मिले हैं. इन्हें आमतौर पर कॉलेजों के स्तर को 19 अंक दिए गए हैं.

ली जा सकती है छात्र-छात्राओं की कॉपी
इन नतीजों को देखकर विश्वविद्यालय प्रशासन हैरान है. इस पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह अंक इंटरनल के नतीजों के आधार पर दिए गए हैं. अब कॉलेज में जिस तरह के अंक भेजे हैं, उसी के आधार पर यह नतीजे तैयार हुए. कॉलेज के स्तर पर इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी और उनसे ऐसे छात्र छात्राओं की कॉपियां भी मांगी जा सकती हैं. ऐसे में अगर गलत अंक दिए गए हैं, तो कार्रवाई भी होगी.

यूजी-पीजी के परीक्षा केंद्रों की सूची की जारी
दूसरी ओर, लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से बीजेएमसी के साथ कई परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें-Lucknow University: छात्र कर सकेंगे लाइब्रेरी से लेकर लैब तक में इंटर्नशिप, इस स्कीम का मिलेगा फायदा

यह परीक्षा केंद्रों की सूची
बीजेएमसी सेमेस्टर ( प्रथम एवं छठे ) परीक्षा जून -2021 के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यहां सभी संयुक्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. एमए हिन्दी चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा जून -2021 के लिए 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें लखनऊ विश्वविद्यालय और दूसरा बप्पा श्री नारायण वोकेशनल डिग्री कॉलेज शामिल है. लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय में ही बने परीक्षा केंद्र पर पेपर देंगे. वहीं अन्य महाविद्यालयों के छात्र बीएसएनवी में परीक्षा देंगे.

एमए अग्रेंजी , चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा -जून 2021 के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय और नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. लखनऊ विश्वविद्यालय में यहां के छात्र ही पेपर देंगे. वहीं संयुक्त महाविद्यालयों के छात्र छात्राएं सुभाष गर्ल्स डिग्री कॉलेज में पेपर देंगे.

एम ए इकोनॉमिक्स, चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा की परीक्षा के लिए भी 2 केंद्र बनाए गए हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय में बने परीक्षा केंद्र में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे. वहीं मुमताज गर्ल्स डिग्री कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र में अन्य महाविद्यालयों के छात्र-छात्रा पेपर देंगे.

बीपीएड, प्रथम एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा- जून 2021 परीक्षा के लिए 3 केंद्र बनाए गए हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय में यहां के छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे. दूसरा केंद्र जेएनपीजी कॉलेज में और तीसरा केंद्र लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज में बनाया गया है.

उदाहरण से समझिए क्या होता है इंटरनल असेसमेंट
सभी स्कूल, बोर्ड परीक्षाओं के छात्रों का हर विषय में 20 अंकों का इंटरनल असेसमेंट करते हैं. 80 नंबर की लिखित परीक्षा बोर्ड द्वारा करवाई जाती है. मान लीजिए अगर किसी छात्र को स्कूल ने 20 में से 15 अंक दिए, तो ऐसे में इस बार बोर्ड 15 अंकों को 5 से गुना करेगा और फिर 100 में से 75 नंबर उस छात्र को दे दिए जाएंगे. इसी आधार पर छात्रों की मार्किंग की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.