ETV Bharat / state

लखनऊ यूनीवर्सिटी में एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया इसी माह, जान लें कब शुरू LU होगा नया सेशन - एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया

लखनऊ विश्वविद्यालय के 2022-23 सत्र में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. यह प्रक्रिया मार्च के अन्तिम सप्ताह से शुरू होगी और 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी.

लखनऊ यूनीवर्सिटी
लखनऊ यूनीवर्सिटी
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 2:10 PM IST

लखनऊः राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के 2022-23 सत्र में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. यह प्रक्रिया मार्च के अन्तिम सप्ताह से शुरू होगी और 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी. विश्वविद्यालय में स्नातक (UG) और परास्नातक (PG) पाठ्यक्रम की कुल सीटों की संख्या करीब 9500 है. प्रवेश समन्वयक डॉ. पंकज माथुर ने बताया कि आज शाम तक ही विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है.

यूजी के इन विषयों में रहती है मारामारी
लखनऊ विश्वविद्यालय में 59 विभाग हैं. इनमें करीब 15 स्नातक कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है, जिसकी सीट करीब 3500 हैं. भाषा पर आधारित कुछ कोर्स जैसे संस्कृत, पाली, उर्दू में सीट खाली रह जाती हैं लेकिन, कुछ पाठ्यक्रमों में काफी मारामारी रहती है.

सबसे ज्यादा आवेदन एलएलबी पांच वर्षीय पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए रहती है. बीते वर्ष इस पाठ्यक्रम में एक सीट के लिए लगभग 33 छात्र दावेदार रहे. वहीं बीकॉम की एक सीट के लिए 12 छात्र दावेदार रहे. बीकॉम (B.com) की कुल 870 सीटों पर 11,996 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे.

बीएससी एग्रीकल्चर (B.Sc Agriculture) का पाठ्यक्रम पिछले साल काफी लोकप्रिय रहा था. 2020 के मुकाबले शैक्षणिक सत्र 2021 में इस पाठ्यक्रम में आने वाले आवेदनों की संख्या में 70.7 फीसदी अधिक पाई गई. इस पाठ्यक्रम में वर्ष 2020 में 720 सीटों के लिए 228 फॉर्म प्राप्त हुए थे. जबकि, वर्ष 2021 कुल 779 आवेदन प्राप्त हुए थे.

बीए के पाठ्यक्रम में 2021 में कुल 1,800 सीटें थीं. वर्ष 2020 के शैक्षणिक सत्र में इन 1800 सीटों के लिए कुल 9,954 आवेदन प्राप्त किए गए थे. जबकि, सत्र 2021-22 में 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,442 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए थे. बीए पाठ्यक्रम में प्रत्येक सीट पर वर्ष 2020 में 5.53 फीसदी आवेदक थे. जबकि, 2021 में 6.36 फीसदी आवेदक रहे.

यह भी पढ़ें- यूपी सरकार के मंत्रिमंडल और शपथ ग्रहण पर चर्चा के लिए दिल्ली पहुंचे भाजपा नेता, कई बिंदुओं पर होगा निर्णय

नया सत्र शुरू करने का कार्यक्रम
प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 मार्च से 28 अप्रैल के बीच सम्पन्न कराई जाएंगी. वहीं, द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जून से 15 जुलाई के बीच कराई जाएंगी. स्नातक और परास्नातक की सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी. जानकारी है कि 5 अगस्त से कक्षाएं शुरू होंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के 2022-23 सत्र में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. यह प्रक्रिया मार्च के अन्तिम सप्ताह से शुरू होगी और 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी. विश्वविद्यालय में स्नातक (UG) और परास्नातक (PG) पाठ्यक्रम की कुल सीटों की संख्या करीब 9500 है. प्रवेश समन्वयक डॉ. पंकज माथुर ने बताया कि आज शाम तक ही विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है.

यूजी के इन विषयों में रहती है मारामारी
लखनऊ विश्वविद्यालय में 59 विभाग हैं. इनमें करीब 15 स्नातक कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है, जिसकी सीट करीब 3500 हैं. भाषा पर आधारित कुछ कोर्स जैसे संस्कृत, पाली, उर्दू में सीट खाली रह जाती हैं लेकिन, कुछ पाठ्यक्रमों में काफी मारामारी रहती है.

सबसे ज्यादा आवेदन एलएलबी पांच वर्षीय पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए रहती है. बीते वर्ष इस पाठ्यक्रम में एक सीट के लिए लगभग 33 छात्र दावेदार रहे. वहीं बीकॉम की एक सीट के लिए 12 छात्र दावेदार रहे. बीकॉम (B.com) की कुल 870 सीटों पर 11,996 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे.

बीएससी एग्रीकल्चर (B.Sc Agriculture) का पाठ्यक्रम पिछले साल काफी लोकप्रिय रहा था. 2020 के मुकाबले शैक्षणिक सत्र 2021 में इस पाठ्यक्रम में आने वाले आवेदनों की संख्या में 70.7 फीसदी अधिक पाई गई. इस पाठ्यक्रम में वर्ष 2020 में 720 सीटों के लिए 228 फॉर्म प्राप्त हुए थे. जबकि, वर्ष 2021 कुल 779 आवेदन प्राप्त हुए थे.

बीए के पाठ्यक्रम में 2021 में कुल 1,800 सीटें थीं. वर्ष 2020 के शैक्षणिक सत्र में इन 1800 सीटों के लिए कुल 9,954 आवेदन प्राप्त किए गए थे. जबकि, सत्र 2021-22 में 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,442 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए थे. बीए पाठ्यक्रम में प्रत्येक सीट पर वर्ष 2020 में 5.53 फीसदी आवेदक थे. जबकि, 2021 में 6.36 फीसदी आवेदक रहे.

यह भी पढ़ें- यूपी सरकार के मंत्रिमंडल और शपथ ग्रहण पर चर्चा के लिए दिल्ली पहुंचे भाजपा नेता, कई बिंदुओं पर होगा निर्णय

नया सत्र शुरू करने का कार्यक्रम
प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 मार्च से 28 अप्रैल के बीच सम्पन्न कराई जाएंगी. वहीं, द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जून से 15 जुलाई के बीच कराई जाएंगी. स्नातक और परास्नातक की सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी. जानकारी है कि 5 अगस्त से कक्षाएं शुरू होंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.