लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने मंगलवार देर शाम स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के 10 विषय के नतीजे जारी कर दिए हैं. इन विषयों में कुल 58% परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. एके सक्सेना ने बताया कि इन 10 विषयों में 1,055 विद्यार्थियों में से 614 सफल हुए हैं. विद्यार्थी परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर देख सकते हैं.
इन विषयों के परिणाम घोषित
बीए आनर्स हिन्दी तृतीय सेमेस्टर, बीबीए आइबी प्रथम सेमेस्टर, बीबीए टूरिज्म प्रथम सेमेस्टर, एमबीए पांच वर्षीय प्रथम सेमेस्टर, एमए समाजशास्त्र तृतीय सेमेस्टर, एमए ह्यूमन कॉन्सिसनेस एंड यौगिक साइंस तृतीय सेमेस्टर, एमए जैविक सांख्यिकी तृतीय सेमेस्टर, एमए सांख्यिकी, एमए क्रिमिनोलॉजी क्रिमिनल जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन तृतीय वर्ष, एमए अर्थशास्त्र.
यह भी पढ़ें-विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन क्लासेस ने छात्रों के साथ शिक्षकों की बढ़ाई मुसीबत
नतीजों को लेकर उठ रहे सवाल
सेमेस्टर परीक्षा के नतीजों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. बीते दिनों बीए, बीकॉम के कई विषयों की परीक्षाओं में आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपडेट किए बिना ही बच्चों के नतीजे जारी करने की शिकायत सामने आई थी. बीए में तो कुछ ऐसे मामले भी सामने आए जहां परीक्षा देने के बाद भी परीक्षार्थियों को अनुपस्थित दिखा दिया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि बीते दिनों कुछ मानवीय त्रुटियों के चलते हुए भी नतीजों में गड़बड़ी हुई थी. इसको लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. इसके बाद भी अगर किसी तरह की शिकायत सामने आती है तो छात्र सीधे संपर्क कर सकते हैं.