लखनऊ: एलयू ने सोमवार को बीकॉम तृतीय सेमेस्टर और बीए ऑनर्स प्राचीन भारतीय इतिहास तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया. बीकॉम तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 89.9 प्रतिशत रहा तो बीए ऑनर्स प्राचीन भारतीय इतिहास के तीसरे सेमेस्टर में पास होने वाले अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम 88.46 प्रतिशत रहा.
बीकॉम तृतीय सेमेस्टर का परिणाम 89.9 प्रतिशत
लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर ए एम सक्सेना ने बताया कि यह परिणाम और विश्वविद्यालय के कई अन्य विभागों के थर्ड और फिफ्थ सेमेस्टर के परिणाम पर पिछले कई हफ्तों से परीक्षा विभाग कार्यरत था. जिसके फलस्वरूप आज इन 2 विभागों के तृतीय सेमेस्टर के परिणाम जारी हो पाए हैं. उन्होंने बताया कि बीकॉम तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा में कुल 9607 परीक्षार्थी बैठे थे. जिनमें से 8637 अभ्यर्थी सफल होने में समर्थ रहे हैं. बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा का प्रणाम 89.9 प्रतिशत रहा है.
इसे भी पढ़ें-लूटा अध्यक्ष पद के लिए डॉ. आरबी सिंह और डॉ. विनीत वर्मा आमने-सामने, यह होंगे चुनावी मुद्दे
बीए ऑनर्स प्राचीन भारतीय इतिहास का परिणाम 88.46 प्रतिशत
बीए ऑनर्स प्राचीन भारतीय इतिहास के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में 52 परीक्षार्थी बैठे थे, उनमें से 46 सफल रहे. प्राचीन भारतीय इतिहास के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम 88.46 प्रतिशत रहा. प्रोफेसर एएम सक्सेना ने यह भी सूचना दी कि होली से पहले जारी किए गए परिणाम और आज जारी किए गए परिणामों को मिलाकर लगभग 45 अलग-अलग परीक्षाओं के परिणाम आज तक विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि परीक्षा विभाग के बचे सभी विभागों की परीक्षाओं के परिणाम भी जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे.