लखनऊ: कोरोना संक्रमण के बीच बढ़ते खतरे को देखते हुए कुछ राज्य विश्वविद्यालयों में अब परीक्षाएं टाली जा रही हैं. कुछ विश्वविद्यालयों ने अपने हॉस्टल बंद करने का फैसला लिया गया है. इनमें लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University), डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (Dr. Shakuntala Mishra National Rehabilitation University) से लेकर प्राइवेट विश्वविद्यालयों में श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी का नाम भी शामिल है.
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुछ विभागों की ओर से प्रस्तावित मिड सेमेस्टर और इंटरनल परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. फिजिक्स के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एनके पांडे ने बताया कि एमएससी के प्रथम सेमेस्टर के प्रस्तावित इंटरनल टेस्ट स्थगित कर दिए गए हैं. इसके अलावा अंग्रेजी विभाग में भी ऑफलाइन परीक्षाएं स्थगित के साथ ही मिड सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की 11 जनवरी से 19 जनवरी तक प्रस्तावित एमबीबीएस परीक्षा स्थगित कर दी गई है. परीक्षाएं स्थगित करने के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं किए गए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने तकनीकी कारणों का हवाला देकर यह फैसला जारी किया है. विश्वविद्यालय के स्तर पर होने वाली बीएससी नर्सिंग और पैरामेडिकल परीक्षाएं अपने तय कार्यक्रम के हिसाब से होंगी. यहां छात्रों से हॉस्टल भी खाली करवाए जा रहे हैं.
इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सोमवार को 32 से ज्यादा छात्र-छात्राओं के साथ एक शिक्षक के कोरोना संक्रमित होने की सूचना सामने आई है. यहां 13 तारीख से परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. परीक्षा शुरू होने से पहले कॉलेज प्रशासन की तरफ से छात्र-छात्राओं के टेस्ट कराए गए थे. इसका असर परीक्षाओं पर पड़ने के आसार जताए जा रहे हैं.
एकेटीयू से लेकर लखनऊ यूनिवर्सिटी तक छात्रों की तरफ से लगातार परीक्षाओं को स्थगित किए जाने की मांग की जा रही है. छात्र मांग कर रहे हैं कि या तो परीक्षा स्थगित कर दी जाए या इन्हें ऑनलाइन मोड पर कराया जाए. इसको लेकर 1 दिन पहले ही लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच जमकर विवाद भी हुआ था. छात्रों का कहना है कि नियमित कक्षाओं से ज्यादा उपस्थिति परीक्षाओं में रहती है. इन हालातों में परीक्षाएं कराने से कोरोना संक्रमण का खतरा और भी बढ़ सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप