ETV Bharat / state

एलयू की वेबसाइट ने छात्रों को दिया धोखा, प्रशासन ने बढ़ाई आवेदन की तारीख - lucknow university extended application date

लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में मंगलवार को एलयू की वेबसाइट में तकनीकि गड़बड़ी के कारण छात्र आवेदन नहीं कर पाए. कई घंटे छात्रों को भटकना पड़ा. बाद में एलयू प्रशासन ने प्रवेश के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 5:11 PM IST

लखनऊ : एलयू की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in ने मंगलवार को छात्रों को धोखा दे दिया. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट सुबह से ही काम नहीं कर रही थी. वेबसाइट की गड़बड़ी के कारण छात्र परेशान थे. बताते चलें कि एलयू में B.Ed के प्रवेश के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की आज आखिरी तारीख थी. परीक्षा फॉर्म भरने की आज अंतिम तिथि होने के कारण छात्र इधर-उधर भटक रहे थे. छात्रों की इस समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन की तारीख बढ़ा दी है.

लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर परीक्षा फॉर्म भरने से लेकर प्रवेश पत्र तक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय और उससे जुड़े लगभग 170 संयुक्त महाविद्यालय के लाखों छात्र सूचनाओं के लिए इसी वेबसाइट पर निर्भर हैं.

वेबसाइट में गड़बड़ी के बाद एलयू ने बढ़ाई आवेदन की तिथि

आज लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट में तकनीकि गड़बड़ी होने के कारण छात्रों को काफी परेशानी हुई. विश्वविद्यालय प्रशासन समस्या को देखते हुए स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. एलयू की वेबसाइट पर अब छात्र प्रवेश के लिए अब 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. एलयू के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना महामारी की गंभीरता एवं लाकडाउन के कारण अभ्यर्थियों को हो रही दिक्कतों को लेकर विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया है.

ऑनलाइन आवेदन करने संबंधित एवं अन्य जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in के admission page पर उपलब्ध है. प्रशासन की ओर से प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए सत्र की शुरुआत करने का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है. यह सत्र 13 सितंबर से शुरू होना प्रस्तावित है. विश्वविद्यालय में आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है. अब 31 जुलाई तक आवेदन लिए जा रहे हैं. उम्मीद है कि 10 से 20 अगस्त के बीच प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी. इन प्रवेश परीक्षाओं के नतीजों के आधार पर मेरिट बनाकर दाखिले होंगे.

छात्रों की बढ़ गई थी परेशानी

लखनऊ विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाओं के फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है. मंगलवार यानी 20 जुलाई को आवेदन करने की अंतिम तिथि थी. विश्वविद्यालय के छात्र सुबह से ही फॉर्म भरने की कोशिश कर रहे थे. वेबसाइट की गड़बड़ी के कारण छात्रों की टेंशन बढ़ गई थी. यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बेवसाइट की गड़बड़ी की शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से दर्ज कराई थी. छात्र भास्कर कुमार गिरी का कहना था कि वह सुबह से फॉर्म भरने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वेबसाइट काम ही नहीं कर रही थी.

एक अन्य छात्र शिवम सिंह ने बताया था कि विश्वविद्यालय की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए थे. ऐसे में छात्र क्या करें उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ेगी या नहीं इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी गई थी. छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय प्रशासन को इस दिशा में कदम उठाना चाहिए था. विश्वविद्यालय को परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाना चाहिए था.

इसे पढ़ें- नए सत्र से लखनऊ यूनिवर्सिटी में वोकेशनल कोर्सेज का मौका


यह है दाखिले का नया कार्यक्रम

  • स्नातक पाठ्यक्रमों (UG) एवं बीएलएड (B.El.Ed.) पाठ्यक्रम में आवेदन की अंतिम तिथि को 20 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है.
  • परास्नातक (PG) पाठ्यक्रमों के आवेदन की अंतिम तिथि को 20 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है.
  • स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों (BBA एवं BCA) एवं परास्नातक प्रबन्धन पाठ्यक्रमों ( MBA एवं MTTM) में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 20 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है.
  • बीपीएड (B.P.Ed), एमपीएड (M.P.Ed.) और एमएड (M. Ed.) पाठ्यक्रमों के आवेदन की अंतिम तिथि को 20 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है.
  • डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और प्रोफिशिएंसी पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आवेदन की अंतिम तिथि भी 20 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है.

लखनऊ : एलयू की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in ने मंगलवार को छात्रों को धोखा दे दिया. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट सुबह से ही काम नहीं कर रही थी. वेबसाइट की गड़बड़ी के कारण छात्र परेशान थे. बताते चलें कि एलयू में B.Ed के प्रवेश के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की आज आखिरी तारीख थी. परीक्षा फॉर्म भरने की आज अंतिम तिथि होने के कारण छात्र इधर-उधर भटक रहे थे. छात्रों की इस समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन की तारीख बढ़ा दी है.

लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर परीक्षा फॉर्म भरने से लेकर प्रवेश पत्र तक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय और उससे जुड़े लगभग 170 संयुक्त महाविद्यालय के लाखों छात्र सूचनाओं के लिए इसी वेबसाइट पर निर्भर हैं.

वेबसाइट में गड़बड़ी के बाद एलयू ने बढ़ाई आवेदन की तिथि

आज लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट में तकनीकि गड़बड़ी होने के कारण छात्रों को काफी परेशानी हुई. विश्वविद्यालय प्रशासन समस्या को देखते हुए स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. एलयू की वेबसाइट पर अब छात्र प्रवेश के लिए अब 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. एलयू के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना महामारी की गंभीरता एवं लाकडाउन के कारण अभ्यर्थियों को हो रही दिक्कतों को लेकर विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया है.

ऑनलाइन आवेदन करने संबंधित एवं अन्य जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in के admission page पर उपलब्ध है. प्रशासन की ओर से प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए सत्र की शुरुआत करने का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है. यह सत्र 13 सितंबर से शुरू होना प्रस्तावित है. विश्वविद्यालय में आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है. अब 31 जुलाई तक आवेदन लिए जा रहे हैं. उम्मीद है कि 10 से 20 अगस्त के बीच प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी. इन प्रवेश परीक्षाओं के नतीजों के आधार पर मेरिट बनाकर दाखिले होंगे.

छात्रों की बढ़ गई थी परेशानी

लखनऊ विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाओं के फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है. मंगलवार यानी 20 जुलाई को आवेदन करने की अंतिम तिथि थी. विश्वविद्यालय के छात्र सुबह से ही फॉर्म भरने की कोशिश कर रहे थे. वेबसाइट की गड़बड़ी के कारण छात्रों की टेंशन बढ़ गई थी. यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बेवसाइट की गड़बड़ी की शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से दर्ज कराई थी. छात्र भास्कर कुमार गिरी का कहना था कि वह सुबह से फॉर्म भरने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वेबसाइट काम ही नहीं कर रही थी.

एक अन्य छात्र शिवम सिंह ने बताया था कि विश्वविद्यालय की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए थे. ऐसे में छात्र क्या करें उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ेगी या नहीं इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी गई थी. छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय प्रशासन को इस दिशा में कदम उठाना चाहिए था. विश्वविद्यालय को परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाना चाहिए था.

इसे पढ़ें- नए सत्र से लखनऊ यूनिवर्सिटी में वोकेशनल कोर्सेज का मौका


यह है दाखिले का नया कार्यक्रम

  • स्नातक पाठ्यक्रमों (UG) एवं बीएलएड (B.El.Ed.) पाठ्यक्रम में आवेदन की अंतिम तिथि को 20 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है.
  • परास्नातक (PG) पाठ्यक्रमों के आवेदन की अंतिम तिथि को 20 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है.
  • स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों (BBA एवं BCA) एवं परास्नातक प्रबन्धन पाठ्यक्रमों ( MBA एवं MTTM) में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 20 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है.
  • बीपीएड (B.P.Ed), एमपीएड (M.P.Ed.) और एमएड (M. Ed.) पाठ्यक्रमों के आवेदन की अंतिम तिथि को 20 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है.
  • डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और प्रोफिशिएंसी पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आवेदन की अंतिम तिथि भी 20 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.