ETV Bharat / state

Lucknow University : मारपीट के मामले में 4 छात्र निलंबित, 11 छात्रों को कारण बताओ नोटिस - लखनऊ विश्वविद्यालय में मारपीट

लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में कहासुनी के बाद मारपीट हाे गई थी. मामले में विवि प्रशासन ने कार्रवाई की है. इसके अलावा निलंबित छात्राें काे हॉस्टल खाली करने निर्देश दिए गए हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय में मारपीट के मामले में कार्रवाई की गई है.
लखनऊ विश्वविद्यालय में मारपीट के मामले में कार्रवाई की गई है.
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 2:04 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में मंगलवार को क्रिकेट मैच के बाद विवाद हाे गया था. छात्राें ने मारपीट कर एक छात्र का सिर फाेड़ दिया था. पीड़ित छात्र ने हसनगंज थाने में 4 आराेपियाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में विवि प्रशासन ने आराेपियाें काे निलंबित कर दिया है. 48 घंटे में उन्हें हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए गए हैं. कुल 11 छात्राें काे कारण बताओ नाेटिस जारी किया गया है.

विश्वविद्यालय के प्राक्टर की ओर से बुधवार को जारी आदेश में आरोपी छात्रों को 3 दिन में जवाब देने का निर्देश दिए गए हैं. प्राक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी के अनुसार पीड़ित छात्र अभिषेक यादव की ओर से हसनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इसके बाद एमपीएड तृतीय सेमेस्टर के अनीष प्रताप सिंह, बीए पंचम सेमेस्टर के अनुपम कुमार यादव एवं अनमोल शुक्ला, बीकॉम पंचम सेमेस्टर के पुनीत कुमार उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है.

निलंबित छात्राें के विवि परिसर और छात्रावास में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. 48 घंटे में हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए गए हैं. निलंबित 4 छात्राें और घटना में शामिल 7 अन्य छात्राें समेत कुल 11 काे कारण बताओ नाेटिस जारी किया गया है. बीए पंचम सेमेस्टर के स्मित कुमार सिंह, अमरेंद्र बहादुर, अभय पटेल, विवेक सिंह, यतींद्र अवस्थी, बीएससी जीव विज्ञान पंचम सेमेस्टर के अमन शुक्ला और एमपीएड तृतीय सेमेस्टर के विकास सिंह काे नाेटिस का जारी किया गया है.

बता दें कि मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर स्थित कैशियर कार्यालय के क्रीड़ा प्रांगण में इंटर हॉस्टल कंपटीशन क्रिकेट मैच हाे रहा था. मैच के बाद एमएसडब्ल्यू प्रथम सेमेस्टर के छात्र अभिषेक यादव से कहासुनी हुई. इस दौरान छात्रों ने लाठी-डंडे, कड़े, ईंट, हॉकी और बैट से अभिषेक पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया.

पीएचडी प्रवेश फार्म भरने की तिथि बढ़ी : लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी (रेगुलर) शैक्षणिक सत्र 2022-23 के ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. पूर्व में फार्म भरने की अंतिम तिथि बुधवार तक ही थी. कल से पीएचडी पार्ट टाइम के प्रवेश फॉर्म भी ऑनलाइन भरने शुरू हाे गए हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी है. प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म का शुल्क सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 2 हजार रुपए एससी व एसटी एवं दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए एक हजार रुपए है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन पेज पर पीएचडी एडमिशन पर जाकर प्रवेश संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अभ्यर्थी मोबाइल के माध्यम से भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या लखनऊ विश्वविद्यालय का एप डाउनलोड करके एडमिशन फार्म भर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : सैनिक स्कूल के 6 छात्र सस्पेंड और एक कर्मचारी बर्खास्त, जानें वजह

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में मंगलवार को क्रिकेट मैच के बाद विवाद हाे गया था. छात्राें ने मारपीट कर एक छात्र का सिर फाेड़ दिया था. पीड़ित छात्र ने हसनगंज थाने में 4 आराेपियाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में विवि प्रशासन ने आराेपियाें काे निलंबित कर दिया है. 48 घंटे में उन्हें हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए गए हैं. कुल 11 छात्राें काे कारण बताओ नाेटिस जारी किया गया है.

विश्वविद्यालय के प्राक्टर की ओर से बुधवार को जारी आदेश में आरोपी छात्रों को 3 दिन में जवाब देने का निर्देश दिए गए हैं. प्राक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी के अनुसार पीड़ित छात्र अभिषेक यादव की ओर से हसनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इसके बाद एमपीएड तृतीय सेमेस्टर के अनीष प्रताप सिंह, बीए पंचम सेमेस्टर के अनुपम कुमार यादव एवं अनमोल शुक्ला, बीकॉम पंचम सेमेस्टर के पुनीत कुमार उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है.

निलंबित छात्राें के विवि परिसर और छात्रावास में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. 48 घंटे में हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए गए हैं. निलंबित 4 छात्राें और घटना में शामिल 7 अन्य छात्राें समेत कुल 11 काे कारण बताओ नाेटिस जारी किया गया है. बीए पंचम सेमेस्टर के स्मित कुमार सिंह, अमरेंद्र बहादुर, अभय पटेल, विवेक सिंह, यतींद्र अवस्थी, बीएससी जीव विज्ञान पंचम सेमेस्टर के अमन शुक्ला और एमपीएड तृतीय सेमेस्टर के विकास सिंह काे नाेटिस का जारी किया गया है.

बता दें कि मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर स्थित कैशियर कार्यालय के क्रीड़ा प्रांगण में इंटर हॉस्टल कंपटीशन क्रिकेट मैच हाे रहा था. मैच के बाद एमएसडब्ल्यू प्रथम सेमेस्टर के छात्र अभिषेक यादव से कहासुनी हुई. इस दौरान छात्रों ने लाठी-डंडे, कड़े, ईंट, हॉकी और बैट से अभिषेक पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया.

पीएचडी प्रवेश फार्म भरने की तिथि बढ़ी : लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी (रेगुलर) शैक्षणिक सत्र 2022-23 के ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. पूर्व में फार्म भरने की अंतिम तिथि बुधवार तक ही थी. कल से पीएचडी पार्ट टाइम के प्रवेश फॉर्म भी ऑनलाइन भरने शुरू हाे गए हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी है. प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म का शुल्क सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 2 हजार रुपए एससी व एसटी एवं दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए एक हजार रुपए है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन पेज पर पीएचडी एडमिशन पर जाकर प्रवेश संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अभ्यर्थी मोबाइल के माध्यम से भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या लखनऊ विश्वविद्यालय का एप डाउनलोड करके एडमिशन फार्म भर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : सैनिक स्कूल के 6 छात्र सस्पेंड और एक कर्मचारी बर्खास्त, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.