ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रों को 1.72 करोड़ वापस करेगा, जानिए क्यों लिया यह फैसला?

लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रों को करीब 1.72 करोड़ रुपये वापस करेगा. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 में कुछ अभ्यर्थियों को किन्हीं कारणों से किसी महाविद्यालय में सीट आवंटित नहीं हो पाई थी.

etv bharat
Lucknow University
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 9:11 PM IST

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रों को करीब 1.72 करोड़ रुपये वापस करेगा. 337 छात्रों को यह पैसा वापस किया जाएगा. इन छात्रों की एक सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई है. यह सभी विद्यार्थी यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 में शामिल हुए छात्र हैं.

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 में कुछ अभ्यर्थियों को किन्हीं कारणों से किसी महाविद्यालय में सीट आवंटित नहीं हो पाई. ऐसे अभ्यर्थियों को उनके द्वारा जमा किया गया अग्रिम शुल्क, उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के बैंक अकाउंट में वापस किए जाने का प्रावधान है. इन अभ्यर्थियों में से 337 ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनसे, यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के ऑनलाइन आवेदन पत्र में उनका बैंक खाता विवरण भरने में गलतियां की गई है. इस वजह से इनके खातों में अग्रिम शुल्क 51,250 रुपये वापस नहीं की जा सकी है. ऐसे अभ्यर्थियों की सूची लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन से एमबीबीएस पास छात्रों के लिए यूपी में बढ़ेगी इंटर्न की सीटें


डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस सूची में अंकित सभी 337 अभ्यर्थी बैंक में अपना या अपने माता-पिता के बैंक खाते के संबंध में सूचना उपलब्ध करा दें. खाता धारक का नाम (अभ्यर्थी स्वयं अथवा उसके माता-पिता), खाता संख्या , आईएफएससी कोड बैंक का नाम व शाखा का पता स्पष्ट रूप से ईमेल पर अति शीघ्र भेज दें. खाते से संबंधित निरस्त चेक अथवा बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की स्पष्ट फोटो जिसमें उपरोक्त विवरण स्पष्ट रूप से अंकित हो तथा अपने यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के प्रवेश पत्र की प्रतिलिपि अनिवार्य रूप से ईमेल पर संलग्न कर भेजें. 13 मार्च तक सूचनाएं भेजी जा सकती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रों को करीब 1.72 करोड़ रुपये वापस करेगा. 337 छात्रों को यह पैसा वापस किया जाएगा. इन छात्रों की एक सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई है. यह सभी विद्यार्थी यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 में शामिल हुए छात्र हैं.

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 में कुछ अभ्यर्थियों को किन्हीं कारणों से किसी महाविद्यालय में सीट आवंटित नहीं हो पाई. ऐसे अभ्यर्थियों को उनके द्वारा जमा किया गया अग्रिम शुल्क, उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के बैंक अकाउंट में वापस किए जाने का प्रावधान है. इन अभ्यर्थियों में से 337 ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनसे, यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के ऑनलाइन आवेदन पत्र में उनका बैंक खाता विवरण भरने में गलतियां की गई है. इस वजह से इनके खातों में अग्रिम शुल्क 51,250 रुपये वापस नहीं की जा सकी है. ऐसे अभ्यर्थियों की सूची लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन से एमबीबीएस पास छात्रों के लिए यूपी में बढ़ेगी इंटर्न की सीटें


डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस सूची में अंकित सभी 337 अभ्यर्थी बैंक में अपना या अपने माता-पिता के बैंक खाते के संबंध में सूचना उपलब्ध करा दें. खाता धारक का नाम (अभ्यर्थी स्वयं अथवा उसके माता-पिता), खाता संख्या , आईएफएससी कोड बैंक का नाम व शाखा का पता स्पष्ट रूप से ईमेल पर अति शीघ्र भेज दें. खाते से संबंधित निरस्त चेक अथवा बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की स्पष्ट फोटो जिसमें उपरोक्त विवरण स्पष्ट रूप से अंकित हो तथा अपने यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के प्रवेश पत्र की प्रतिलिपि अनिवार्य रूप से ईमेल पर संलग्न कर भेजें. 13 मार्च तक सूचनाएं भेजी जा सकती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.