ETV Bharat / state

पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक, महिला ने कहा- पति ने कर ली दूसरी शादी - पत्नी को दिया तीन तलाक

राजधानी लखनऊ में एक शख्स ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया. वहीं, महिला ने कहा कि दहेज में पांच लाख की डिमांड पूरी न करने ऐसा किया. वहीं, महिला ने यह भी आरोप लगाया कि पति द्वारा दूसरी शादी करने के बाद तलाक दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

lucknow triple talaq
lucknow triple talaq
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 6:54 AM IST

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक को अवैधानिक घोषित किए जाने के बाद भी लखनऊ के तालकटोरा में एक युवक ने पत्नी को शादी के दो साल बाद ही फोन पर तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता खत्म करना दिया. इसके बाद महिला ने परिजनों के साथ जाकर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया. वहीं, युवक पर दूसरी शादी करने का भी आरोप लगाया है.

राजधानी में तीन तलाक का मामला सामने आया है. महिला ने पति के खिलाफ तीन तलाक देने का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी ने पांच लाख रुपये दहेज लाने के लिए कहा था. मांग पूरी नहीं होने पर उसने पत्नी को मायके भेज दिया और फोन पर तीन तलाक दे दिया. तालकटोरा चांदवाली गली निवासी महिला की शादी 25 दिसंबर 2021 में बाजारखाला निवासी मो. अजीम से हुई थी. इसमें छह लाख रुपये का खर्च आया था. पीड़िता के मुताबिक, शादी कर ससुराल पहुंचने के बाद ही उस पर दहेज लाने का दबाव बनाया जाने लगा.

पति अजीम ने पांच लाख रुपये की मांग कर दी. मना करने पर मारपीट करने लगा. कुछ दिन पूर्व अजीम धोखे से पत्नी को लेकर ससुराल पहुंचा. इसके बाद वह पत्नी को मायके में छोड़कर चला गया. फोन करने पर दहेज लाने के बाद ही घर में घुसने की बात कही. महिला इसके लिए तैयार नहीं थी. इसके चलते अजीम ने फोन पर पत्नी को तीन बार तलाक बोल दिया. पीड़िता का आरोप है कि अजीम ने दूसरी शादी कर ली है. यह बात पता चलने पर महिला ने तालकटोरा कोतवाली में पति अजीम, ससुर पप्पू, सास शबाना, ननद और देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों का संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया है.

एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिंह ने बताया कि महिला ने पति सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि दहेज में पांच लाख रुपये की मांग न पूरी होने पर फोन पर तीन तलाक दे दिया. महिला ने आरोप लगाया कि पति ने दूसरी शादी कर ली है. इसके बाद उसको मायके छोड़ गए थे और फोन पर तलाक दे दिया. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें: चार बेटी होने पर पति की मृत्यु के बाद दारोगा ससुर ने बहू को घर से निकाला, न्याय के लिए धरने पर बैठी

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक को अवैधानिक घोषित किए जाने के बाद भी लखनऊ के तालकटोरा में एक युवक ने पत्नी को शादी के दो साल बाद ही फोन पर तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता खत्म करना दिया. इसके बाद महिला ने परिजनों के साथ जाकर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया. वहीं, युवक पर दूसरी शादी करने का भी आरोप लगाया है.

राजधानी में तीन तलाक का मामला सामने आया है. महिला ने पति के खिलाफ तीन तलाक देने का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी ने पांच लाख रुपये दहेज लाने के लिए कहा था. मांग पूरी नहीं होने पर उसने पत्नी को मायके भेज दिया और फोन पर तीन तलाक दे दिया. तालकटोरा चांदवाली गली निवासी महिला की शादी 25 दिसंबर 2021 में बाजारखाला निवासी मो. अजीम से हुई थी. इसमें छह लाख रुपये का खर्च आया था. पीड़िता के मुताबिक, शादी कर ससुराल पहुंचने के बाद ही उस पर दहेज लाने का दबाव बनाया जाने लगा.

पति अजीम ने पांच लाख रुपये की मांग कर दी. मना करने पर मारपीट करने लगा. कुछ दिन पूर्व अजीम धोखे से पत्नी को लेकर ससुराल पहुंचा. इसके बाद वह पत्नी को मायके में छोड़कर चला गया. फोन करने पर दहेज लाने के बाद ही घर में घुसने की बात कही. महिला इसके लिए तैयार नहीं थी. इसके चलते अजीम ने फोन पर पत्नी को तीन बार तलाक बोल दिया. पीड़िता का आरोप है कि अजीम ने दूसरी शादी कर ली है. यह बात पता चलने पर महिला ने तालकटोरा कोतवाली में पति अजीम, ससुर पप्पू, सास शबाना, ननद और देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों का संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया है.

एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिंह ने बताया कि महिला ने पति सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि दहेज में पांच लाख रुपये की मांग न पूरी होने पर फोन पर तीन तलाक दे दिया. महिला ने आरोप लगाया कि पति ने दूसरी शादी कर ली है. इसके बाद उसको मायके छोड़ गए थे और फोन पर तलाक दे दिया. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें: चार बेटी होने पर पति की मृत्यु के बाद दारोगा ससुर ने बहू को घर से निकाला, न्याय के लिए धरने पर बैठी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.