ETV Bharat / state

अब लखनऊ में लीजिए गोवा के फूड आइटम्स का मजा - lucknow news

यूपी के लखनऊ जिले में फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. यह फेस्टिवल 31 मार्च तक चलेगा. यहां गोवा कुजिन को मुख्य रखा गया है. यहां विशेष तौर पर लोगों को गोवा के व्यंजनों से रुबरु कराने की तैयारी है. एक्सपर्ट शेफ नारायण यहां लोगों को गोवा के फेमस व्यंजन की स्पेशलिटी भी बताएंगे.

गोवा का स्वाद चखने को तैयार लखनऊ
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 1:08 PM IST

लखनऊ : नवाबों की नगरी आमतौर पर स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए जानी जाती है. यहां के जायके का स्वाद लेने लोग दूर-दूर से आते हैं. इसी कड़ी में यहां 'लखनऊ टू पणजी जीरो किलोमीटर' नाम के फूड फेस्टिवल की शुरूआत की गई है. इसमें लोग गोवा के कुजीन और सीफूड का लुत्फ उठा सकते हैं. यह फेस्टिवल 31 मार्च तक गोवा के व्यंजन और स्पेशलिटी को बताने के लिए आयोजित किया जा रहा है.

गोवा का स्वाद चखने को तैयार लखनऊ

गोवा के व्यंजनों में विशेषज्ञता रखने वाले एक्सपर्ट शेफ नारायण कहते हैं कि गोवा में कई ऐसे डिशेस हैं, जो काफी मशहूर हैं. यहां के लोगों को यह डिशेस सिखाने और वहां की स्पेशलिटी बताने के लिए यह फूड फेस्टिवल रखा गया है. इसमें हर व्यक्ति आ सकता है. उन्होंने बताया कि गोआ कुजीन में कोकम नाम का इनग्रिडिएंट बेहद खास होता है. जिस तरह देश के अन्य हिस्सों में लोग नींबू का इस्तेमाल करते हैं, वैसे ही कोकम का इस्तेमाल गोवा के डिशेस में किया जाता है. यह हमें कई बीमारियों से भी बचाता है.

इसके अलावा शेफ नारायण ने गोवा के व्यंजनों के नाम और उनकी स्पेशलिटी के बारे में बताते हुए कहा कि लखनऊ के लोग नारियल वाले डिशेस कम खाते हैं. इस फेस्टिवल में इन्हें इंट्रोड्यूस कराया जाएगा. साथ ही चिकन और फिश की कई डिशेस यहां के लोगों को बहुत पसंद आने वाली हैं. वहीं चटपटा और तीखा पसंद करने वाले लोगों के लिए फिश करी और कई सीफूड आईटम्स यहां होंगे. ऐसे में खाने के शौकीन लोगों के लिए यह फूड फेस्टिवल बहुत ही पसंद आने वाली है.

लखनऊ : नवाबों की नगरी आमतौर पर स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए जानी जाती है. यहां के जायके का स्वाद लेने लोग दूर-दूर से आते हैं. इसी कड़ी में यहां 'लखनऊ टू पणजी जीरो किलोमीटर' नाम के फूड फेस्टिवल की शुरूआत की गई है. इसमें लोग गोवा के कुजीन और सीफूड का लुत्फ उठा सकते हैं. यह फेस्टिवल 31 मार्च तक गोवा के व्यंजन और स्पेशलिटी को बताने के लिए आयोजित किया जा रहा है.

गोवा का स्वाद चखने को तैयार लखनऊ

गोवा के व्यंजनों में विशेषज्ञता रखने वाले एक्सपर्ट शेफ नारायण कहते हैं कि गोवा में कई ऐसे डिशेस हैं, जो काफी मशहूर हैं. यहां के लोगों को यह डिशेस सिखाने और वहां की स्पेशलिटी बताने के लिए यह फूड फेस्टिवल रखा गया है. इसमें हर व्यक्ति आ सकता है. उन्होंने बताया कि गोआ कुजीन में कोकम नाम का इनग्रिडिएंट बेहद खास होता है. जिस तरह देश के अन्य हिस्सों में लोग नींबू का इस्तेमाल करते हैं, वैसे ही कोकम का इस्तेमाल गोवा के डिशेस में किया जाता है. यह हमें कई बीमारियों से भी बचाता है.

इसके अलावा शेफ नारायण ने गोवा के व्यंजनों के नाम और उनकी स्पेशलिटी के बारे में बताते हुए कहा कि लखनऊ के लोग नारियल वाले डिशेस कम खाते हैं. इस फेस्टिवल में इन्हें इंट्रोड्यूस कराया जाएगा. साथ ही चिकन और फिश की कई डिशेस यहां के लोगों को बहुत पसंद आने वाली हैं. वहीं चटपटा और तीखा पसंद करने वाले लोगों के लिए फिश करी और कई सीफूड आईटम्स यहां होंगे. ऐसे में खाने के शौकीन लोगों के लिए यह फूड फेस्टिवल बहुत ही पसंद आने वाली है.

Intro:लखनऊ। नवाबों की नगरी आमतौर पर खाने की शौकीन मानी मानी जाती है और जायके का स्वाद लेना यहां लोगों को काफी पसंद आता है। ऐसे में यहां पर 31 मार्च तक गोवा के व्यंजन और स्पेशलिटी को बताने के लिए 'लखनऊ टू पणजी जीरो किलोमीटर' नाम का फूड फेस्टिवल शुरू किया गया है जिसमें गोवा के कुजीन और सीफूड का लोग लुत्फ उठा सकते हैं।


Body:वीओ1 गोवा के व्यंजनों की स्पेशलिटी रखने वाले और एक्सपोर्ट शेयर नारायण कहते हैं कि गोवा में कई ऐसे डिशेस हैं जो काफी मशहूर रहे हैं और डिशेस को यहां के लोगों को सिखाने और वहां के स्पेशलिटी को बताने के लिए यह फूड फेस्टिवल रखा गया है जिसमें हर व्यक्ति आ सकता है। उन्होंने बताया कि गोअन कुजीन में कोकम नाम का इनग्रेडिएंट बेहद खास होता है। जिस तरह भारत के लोग नींबू का इस्तेमाल करते हैं वैसे ही कोकम का इस्तेमाल गोवा के डिशेस में किया जाता है। यह कोकम कई बीमारियों से भी हमें बचाता है। इसके अलावा शेफ नारायण ने गोवा के व्यंजनों के नाम और उनके स्पेशलिटी के बारे में भी ईटीवी भारत संवाददाता रामांशी से बात की।


Conclusion:वन टू वन- शेफ नारायण रामांशी मिश्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.