लखनऊ: अगर आप लखनऊ में क्रिकेट खेलते हैं और लखनऊ के रहने वाले हैं तो आपके लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स आईपीएल टीम में खेलने का मौका हैं. आगामी रविवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium) में सुपरजाइंट्स की ओर से लखनऊ के युवा क्रिकेटरों के लिए ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें चयनित खिलाड़ियों को आईपीएल सुपरजाइंट्स टीम में खेलने का शानदार मौका मिल सकता है.
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अगले सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आईपीएल का अगला सीजन भारत में ही खेला जाएगा. इसको लेकर बीसीसीआई ने कमर कस ली है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन के लिए नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है. 13 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (indian cricket board) की ओर से इस साल के संस्करण से पहले 23 दिसंबर को होने वाली मिनी ऑक्शन को लेकर खिलाड़ियों की लिस्ट आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है. इसमें कुल 405 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा.
इधर आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने भी कमर कस ली है और अपनी टीम को मजबूत करने के लिए नए खिलाड़ियों की तलाश शुरू कर दी है. इसके लिए लखनऊ में 18 दिसंबर को अटल बिहारी बाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में गेंदबाजों का ट्रायल आयोजित कर रहा है. लखनऊ सुपरजाइंट्स एवं आरपीएसजी ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka, owner of RPSG Group) चाहते हैं कि कोई ऐसा खिलाड़ी चुना जाए तो लखनऊ का लोकल खिलाड़ी हो.