लखनऊ: राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में एक अप्रैल से आईपीएल मैच की शुरुआत हो रही हैं. इकाना स्टेडियम में 7 मैच खेले जाने हैं. गुरुवार को डीएम सूर्यपाल गंगवार ने लखनऊ टीम सुपर जॉइंट के फ्रेंचाइज ओनर के साथ अहम बैठक की.
बैठक में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार (Lucknow District Magistrate Surya Pal Gangwar) ने पार्किंग और क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था दुरुस्त रखने पर जोर दिया. मौके पर मौजूद रहे विद्युत सुरक्षा और फायर सेफ्टी विभाग के अफसरों को डीएम ने पूरे परिसर का निरीक्षण कर प्रमाण पत्र देने की बात कही. इसके अलावा इवेंट से पहले मॉक ड्रिल करने के निर्देश भी दिए.
डीएम ने बताया कि आयोजन के दिन पार्किंग और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पहले से ही पार्किंग और यातायात प्लान तैयार होना चाहिए. साथ ही जो पास या टिकट जारी किए जाएं, उन पर पार्किंग स्थल की जानकारी भी स्पष्ट रूप से दिखायी जाए ताकि आयोजन में आने वाले व्यक्ति उनके टिकट में निर्धारित पार्किंग में ही अपने वाहन पार्क करें.
डीएम ने आयोजन में लगे कर्मचारियों की पहले से ट्रेनिंग करने पर जोर दिया. सभी से शालीनतापूर्वक व्यवहार करने की बात कही. बैठक में RPSG ग्रुप के CEO विनोद बिष्ट, ऑपेरशन हेड नवनीत कौर, कंसलटेंट जेके शाही के अलावा UPCA और BCCI के पदाधिकारी और विभागीय अफसर मौजूद थे.
लखनऊ सुपरजाइंट्स के 7 मैचों का शेड्यूल
- 1 अप्रैल : पहला मैच बनाम दिल्ली कैपिटल्स
- 7 अप्रैल : दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद
- 15 अप्रैल : तीसरा मैच बनाम पंजाब किंग्स
- 22 अप्रैल : चौथा मैच बनाम गुजरात टाइटन्स
- 1 मई : पांचवा मैच बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
- 4 मई : छठा मैच बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
- 6 मई : सातवां मैच बनाम मुंबई इंडियंस