लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने और बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लाॅकडाउन घोषित है. इस दौरान लोगों से केवल जरूरी काम के लिए ही अपने घरों से बाहर निकलने का निर्देश केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिया गया है. संक्रमण नहीं फैले इसके लिए हर इलाके में प्रशासन की ओर से सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इसी को देखते हुए शहर के छात्र ने एक एंटी कोरोना ड्रोन तैयार किया है. जिसमे 7 लीटर की टंकी है और इस ड्रोन से 8 किलोमीटर एरिया को सैनिटाइज किया जा सकता है.
ड्रोन के जरिए सैनिटाइजेशन
राजधानी लखनऊ के विभूति खंड स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के छात्र मिलिंदराज ने एक एंटी कोरोना ड्रोन तैयार किया है. यह करीब डेढ़ मीटर चौड़ा और आधा मीटर ऊंचा है. इसमें छह रोटर इंजन लगाए गए हैं और 7 लीटर की एक टंकी भी लगाई गई है. जिसमें सैनिटाइजर भरकर 8 किलोमीटर तक के एरिया को सैनिटाइज किया जा सकता है.
छात्र ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया, कि ड्रोन को 10 दिनों में तैयार किया है. जिससे की अधिक से अधिक एरिया को सैनिटाइज किया जा सके. अब इसकी क्षमता को 30 किलोमीटर तक और बढ़ाने पर काम किया जा रहा है.