ETV Bharat / state

लंबित मांगों को लेकर नाराज कर्मचारी-शिक्षक मोर्चा ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

लंबित मांगों को लेकर नाराज चल रहे कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. संयुक्त मोर्चा के महासचिव शशि कुमार मिश्र ने बताया कि शिक्षक और कर्मचारियों की कई मांगें लंबित हैं. इन मांगों के समाधान के लिए कई बार धरना प्रदर्शन और आंदोलन भी चलाए गए हैं लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे कर्मचारियों में नाराजगी है.

staff teacher united front wrote a letter to pm modi
कर्मचारी शिक्षक मोर्चा ने प्रधानमंत्री के नाम लिखा पत्र.
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 6:32 PM IST

लखनऊ : कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने अपनी लंबित मांगों के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय न आने से नाराज होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. संयुक्त मोर्चा के शशि कुमार मिश्र ने बताया कि पीएमओ ऑफिस की तरफ से पत्र जारी होने के बाद भी प्रदेश सरकार की तरफ से कोई चर्चा नहीं की गई है.

फिर पीएमओ ऑफिस भेजा गया पत्र

लंबित मांगों के समाधान हेतु कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा के कार्यालय से पीएमओ ऑफिस को पत्र भेजा गया है. संयुक्त मोर्चा के महासचिव शशि कुमार मिश्र ने बताया कि शिक्षक और कर्मचारियों की कई मांगें लंबित हैं. इन मांगों के समाधान के लिए संगठन द्वारा समय-समय पर आवाज उठाई गई है. कई बार धरना प्रदर्शन और आंदोलन भी चलाए गए हैं, लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से हमारी लंबित मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे कर्मचारियों में नाराजगी है. लंबित मांगों के समाधान हेतु आज फिर से पीएमओ कार्यालय को पत्र भेजा गया है.

यूपी सरकार की तरफ से नहीं हो रही चर्चा

कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा के महासचिव शशि प्रकाश मिश्र ने बताया कि प्रदेश भर के लाखों निकाय, निगम, शिक्षक प्राधिकरण तथा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हुए लोगों के मौलिक समस्याओं के लिए कई बार धरना प्रदर्शन और आंदोलन चलाए जा चुका है. कर्मचारी और शिक्षकों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा यूपी सरकार को सकारात्मक निर्णय लेने के लिए कहा गया था. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार को बीते साल 29 अगस्त और 17 नवंबर को पत्र भेजा गया था. बावजूद अभी तक यूपी सरकार की तरफ से लंबित मांगों के समाधान हेतु कोई चर्चा नहीं की गई है, जिसको लेकर मोर्चा के लोगों में नाराजगी है.

लखनऊ : कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने अपनी लंबित मांगों के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय न आने से नाराज होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. संयुक्त मोर्चा के शशि कुमार मिश्र ने बताया कि पीएमओ ऑफिस की तरफ से पत्र जारी होने के बाद भी प्रदेश सरकार की तरफ से कोई चर्चा नहीं की गई है.

फिर पीएमओ ऑफिस भेजा गया पत्र

लंबित मांगों के समाधान हेतु कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा के कार्यालय से पीएमओ ऑफिस को पत्र भेजा गया है. संयुक्त मोर्चा के महासचिव शशि कुमार मिश्र ने बताया कि शिक्षक और कर्मचारियों की कई मांगें लंबित हैं. इन मांगों के समाधान के लिए संगठन द्वारा समय-समय पर आवाज उठाई गई है. कई बार धरना प्रदर्शन और आंदोलन भी चलाए गए हैं, लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से हमारी लंबित मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे कर्मचारियों में नाराजगी है. लंबित मांगों के समाधान हेतु आज फिर से पीएमओ कार्यालय को पत्र भेजा गया है.

यूपी सरकार की तरफ से नहीं हो रही चर्चा

कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा के महासचिव शशि प्रकाश मिश्र ने बताया कि प्रदेश भर के लाखों निकाय, निगम, शिक्षक प्राधिकरण तथा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हुए लोगों के मौलिक समस्याओं के लिए कई बार धरना प्रदर्शन और आंदोलन चलाए जा चुका है. कर्मचारी और शिक्षकों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा यूपी सरकार को सकारात्मक निर्णय लेने के लिए कहा गया था. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार को बीते साल 29 अगस्त और 17 नवंबर को पत्र भेजा गया था. बावजूद अभी तक यूपी सरकार की तरफ से लंबित मांगों के समाधान हेतु कोई चर्चा नहीं की गई है, जिसको लेकर मोर्चा के लोगों में नाराजगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.