लखनऊ: लॉकडाउन के समय किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू कर दी है. वहीं अधिकारियों द्वारा लगातार क्रय केंद्रों का निरीक्षण भी किया जा रहा है.
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत करीब 16 केंद्र बनाए गए हैं. वहीं क्रय केंद्रों के संचालकों को महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन के लिए सख्त हिदायत दी गई है.
मोहनलालगंज तहसील के उपजिलाधिकारी और तहसीलदार ने आज विपणन शाखा के मोहरीकला में स्थित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने गेहूं तोलने वाले कांटे की बारीकी से जांच की.
निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र में सैनिटाइजर की उपलब्धता के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के लिए किए गए प्रबंध को भी देखा. 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है लेकिन लॉकडाउन के चलते किसान अब तक गेहूं की कटाई सही से शुरू नहीं कर पाए हैं. इस वजह से क्रय केंद्र पर अब तक 2 किसानों ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया है.