लखनऊः कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की आवाज मुखर ही होती जा रही है. पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता नेतृत्व परिवर्तन के लिए आवाज उठा रहे हैं. इन्हीं नेताओं में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी शामिल हैं. आजाद ने बिहार चुनाव में कांग्रेस की हालत पर तंज कसते हुए इसके लिए नेतृत्व के साथ ही पार्टी के जिम्मेदार नेताओं पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने जल्द से जल्द नेतृत्व परिवर्तन की वकालत की है. गुलाम नबी आजाद के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कटाक्ष किया है.
बड़े नेताओं के कुछ कहने से कांग्रेस पार्टी पर फर्क नहीं पड़ता: अजय कुमार लल्लू - कांग्रेस
बिहार चुनाव के परिणाम आने के बाद पार्टी के नेता ही पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े करने लगे हैं. पार्टी के अंदर ही कलह शुरू हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बिहार चुनाव के बाद कहा है कि पार्टी को आत्ममंथन की जरूरत है. गुलाम नबी आजाद की बात का जवाब यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दिया है.
लखनऊः कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की आवाज मुखर ही होती जा रही है. पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता नेतृत्व परिवर्तन के लिए आवाज उठा रहे हैं. इन्हीं नेताओं में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी शामिल हैं. आजाद ने बिहार चुनाव में कांग्रेस की हालत पर तंज कसते हुए इसके लिए नेतृत्व के साथ ही पार्टी के जिम्मेदार नेताओं पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने जल्द से जल्द नेतृत्व परिवर्तन की वकालत की है. गुलाम नबी आजाद के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कटाक्ष किया है.