ETV Bharat / state

बड़े नेताओं के कुछ कहने से कांग्रेस पार्टी पर फर्क नहीं पड़ता: अजय कुमार लल्लू - कांग्रेस

बिहार चुनाव के परिणाम आने के बाद पार्टी के नेता ही पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े करने लगे हैं. पार्टी के अंदर ही कलह शुरू हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बिहार चुनाव के बाद कहा है कि पार्टी को आत्ममंथन की जरूरत है. गुलाम नबी आजाद की बात का जवाब यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने दिया है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय.
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 5:01 PM IST

लखनऊः कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की आवाज मुखर ही होती जा रही है. पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता नेतृत्व परिवर्तन के लिए आवाज उठा रहे हैं. इन्हीं नेताओं में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी शामिल हैं. आजाद ने बिहार चुनाव में कांग्रेस की हालत पर तंज कसते हुए इसके लिए नेतृत्व के साथ ही पार्टी के जिम्मेदार नेताओं पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने जल्द से जल्द नेतृत्व परिवर्तन की वकालत की है. गुलाम नबी आजाद के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कटाक्ष किया है.

गुलाम नबी आजाद की बात का जवाब देते यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
खत्म हो फाइव स्टार कल्चरबिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है. कांग्रेस पिछली बार का प्रदर्शन तक इस चुनाव में नहीं दोहरा पाई है. यदि कांग्रेस की स्थिति बेहतर होती तो बिहार में महागठबंधन की सरकार बन जाती. बिहार चुनाव के परिणाम आने के बाद पार्टी के नेता ही पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े करने लगे हैं. पार्टी के अंदर ही कलह शुरू हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बिहार चुनाव के बाद कहा है कि पार्टी को आत्ममंथन की जरूरत है. पार्टी के जिम्मेदार नेता भी पार्टी को सफलता नहीं दिला पा रहे हैं. पार्टी को फाइव स्टार कल्चर में बदलाव करना होगा. इसके बाद ही कुछ हो सकता है. पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की जरूरत है. बता दें कि पार्टी के सीनियर लीडर कपिल सिब्बल भी लीडरशिप में बदलाव की मांग कर रहे हैं.राहुल के नेतृत्व में मजबूत है पार्टीयूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विचारधारा की पार्टी है. संघर्षों की पार्टी है. लंबा इतिहास है. कुछ लोगों के कहने से कांग्रेस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है. मूल्यों की और विचारों की राजनीति कर रही है. गरीबों और मजदूरों के लिए राहुल गांधी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रहे हैं. बड़े नेताओं के कुछ भी कहने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हम लगातार संघर्ष करेंगे और पार्टी मजबूत होगी.

लखनऊः कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की आवाज मुखर ही होती जा रही है. पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता नेतृत्व परिवर्तन के लिए आवाज उठा रहे हैं. इन्हीं नेताओं में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी शामिल हैं. आजाद ने बिहार चुनाव में कांग्रेस की हालत पर तंज कसते हुए इसके लिए नेतृत्व के साथ ही पार्टी के जिम्मेदार नेताओं पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने जल्द से जल्द नेतृत्व परिवर्तन की वकालत की है. गुलाम नबी आजाद के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कटाक्ष किया है.

गुलाम नबी आजाद की बात का जवाब देते यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
खत्म हो फाइव स्टार कल्चरबिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है. कांग्रेस पिछली बार का प्रदर्शन तक इस चुनाव में नहीं दोहरा पाई है. यदि कांग्रेस की स्थिति बेहतर होती तो बिहार में महागठबंधन की सरकार बन जाती. बिहार चुनाव के परिणाम आने के बाद पार्टी के नेता ही पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े करने लगे हैं. पार्टी के अंदर ही कलह शुरू हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बिहार चुनाव के बाद कहा है कि पार्टी को आत्ममंथन की जरूरत है. पार्टी के जिम्मेदार नेता भी पार्टी को सफलता नहीं दिला पा रहे हैं. पार्टी को फाइव स्टार कल्चर में बदलाव करना होगा. इसके बाद ही कुछ हो सकता है. पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की जरूरत है. बता दें कि पार्टी के सीनियर लीडर कपिल सिब्बल भी लीडरशिप में बदलाव की मांग कर रहे हैं.राहुल के नेतृत्व में मजबूत है पार्टीयूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विचारधारा की पार्टी है. संघर्षों की पार्टी है. लंबा इतिहास है. कुछ लोगों के कहने से कांग्रेस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है. मूल्यों की और विचारों की राजनीति कर रही है. गरीबों और मजदूरों के लिए राहुल गांधी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रहे हैं. बड़े नेताओं के कुछ भी कहने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हम लगातार संघर्ष करेंगे और पार्टी मजबूत होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.