लखनऊः सोमवार को राजधानी के सरोजिनी नगर उप जिलाधिकारी ने आवश्यक खाद्य आपूर्ति की सेवा में लगे ट्रांसपोर्टरों के साथ मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने सभी ट्रांसपोर्टरों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दी. साथ ही ट्रांसपोर्ट के कार्य में लगे सभी मजदूरों के खानपान के लिए कम्युनिटी किचन बनाने के निर्देश दिए.
ट्रांसपोर्टरों व वेयरहाउस मालिकों के साथ बैठक
राजधानी के तहसील सरोजिनी नगर क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में उप जिलाधिकारी ने ट्रांसपोर्टरों व वेयरहाउस मालिकों के साथ बैठक की. इस बैठक में उपस्थित ट्रांसपोर्टर और वेयरहाउस मालिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल को पूरा कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही उन सभी से अनुरोध किया गया कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति लगातार सुनिश्चित करें.
साथ ही उप जिलाधिकारी ने वस्तुओं की आपूर्ति में लगे हुए लेबरों की सुरक्षा का ध्यान और उनके परिवार को भोजन की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए. इसके लिए ट्रांसपोर्ट नगर में कम्युनिटी किचन चलाने के निर्देश दिए गए.
वहीं उप जिला अधिकारी लगातार अपने क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में जाकर वहां पर काम कर रहे लोगों से उनकी जरूरतों व काम में होने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने यथासंभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया. साथ ही काम कर रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की सलाह दी.