लखनऊ : पारा में बाइक से घर वापस लौट रहे बाइकसवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे बाइकसवार सड़क पर घायल होकर गिर गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बाइकसवार के पास मिले आइडेंटिटी के आधार पर घरवालों को सूचना दी गई. बाइकसवार की पहचान सरोजनीनगर निवासी शुभम सिंह (30) के रूप में हुई है. वह निजी कंपनी में सेल्स मैनेजर था.
पुलिस के मुताबिक पारा में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई. मौसा आरपी गौतम ने बताया कि सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा निवासी शुभम सिंह (30) निजी कंपनी में सेल्स मैनेजर था. शाम को शुभम अपने साले नारायण को छोड़ने बाइक से आलमनगर गया था. वह बाइक से घर वापस लौट रहा था. तिकोनिया चौराहे के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे ट्रामा सेंटर भेजवाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई . शुभम ते परिवार में पत्नी मिथिला व तीन बच्चे हैं.
पारा थाने के सेकेण्ड इंस्पेक्टर शहंशाह हुसैन ने बताया कि साले को घर छोड़ने जा रहे सेल्स मैनेजर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. जिससे उपचार के लिए ले जाया गया था. हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात कार की शिनाख्त करने में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें : कानपुर में 15 साल के लड़के की हत्या, पुलिस को आरोपी की तलाश