लखनऊ: राजधानी वासियों ने एक अनूठी पहल करते हुए कोरोना महामारी के दौरान सफाई करने वाले सेवादारों को सम्मानित किया. मंगलवार को नगर निगम जोन-2 के सफाई कर्मचारियों पर बाकायदा फूलों की वर्षा कर उनके प्रति सम्मान का भाव दर्शाया गया. कोरोना के खिलाफ जारी जंग में जांबाज सफाईकर्मी संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए लगातार गली-मोहल्लों में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन कर रहे हैं. उनकी हौसला अफजाई कर राजधानी के रकाबगंज इलाके में सम्मानित किया गया.
लॉकडाउन के वक्त सभी अपने घरों में मौजूद हैं. वहीं इस महामारी में डॉक्टर, पुलिस, मीडिया और सफाईकर्मी अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं. यह लोग अपनी जान कि परवाह किए बिना ही अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं. देशभर में सफाई कर्मचारी इस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में उनके सम्मान को राजधानी के कुण्डरी रकाबगंज, खजूआ, खण्डहा, टिकैतगंज, पेशकार वाली गली समेत तमाम इलाकों में स्थानीय लोग आगे आए. लोगों ने सफाईकर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन पर फूलों की वर्षा कर सम्मानित किया.