ETV Bharat / state

Vidhan Bhavan Lucknow: गणतंत्र दिवस परेड में दिखा सेना का शौर्य और झांकियों ने भी किया आकर्षित, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा - विधानभवन के सामने परेड

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर विधान भवन लखनऊ (Vidhan Bhavan Lucknow) में मुख्य द्वार पर परेड समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने झंडारोहण कर परेड की सलामी ली. ध्वजारोहण के अवसर पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा को देख लोग रोमांचित हो गए. लखनऊ में गणतंत्र दिवस पर झांकियों ने सबको आकर्षित किया .

गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 7:22 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 8:14 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस पर झांकियां निकली.

लखनऊः राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधान भवन के मुख्य द्वार पर परेड समारोह का आयोजन किया गया. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने झंडारोहण करते हुए परेड की सलामी ली. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की अगवानी की. परेड में सेना ने अपनी ताकत और शौर्य का प्रदर्शन किया. पीएसी बटालियन के जवानों ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस अवसर पर तमाम विभागों और स्कूलों की तरफ से निकाली गई झांकियों ने सबको आकर्षित किया और लोग सेना के बड़े बड़े टैंक और मिसाइल देख रोमांचित भी हुए. स्कूल और अन्य संस्थाओं के बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया.


लखनऊ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा सहित तमाम प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे. ध्वजारोहण के अवसर पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई. इस अवसर पर स्कूल व अन्य संस्थानों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी प्रस्तुत किये. भारत माता की जय और वंदे मातरम से पूरा कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो गया. विधानभवन के सामने परेड की सलामी के हुए मार्च पास्ट में सेना के जवान, पुलिसकर्मियों के साथ ही स्कूल कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने टोलियां बनाकर देशभक्ति की धुन पर कदमताल किया. यह सब देखकर लोग काफी उत्साहित होकर देशभक्ति के नारे लगाए.

गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल सेना के टैंक टी-90 भीष्म, 105mm फील्ड गन, एकीकृत संचार वाहन और 7.62 MM लाइट मशीन गन सहित लाइट रॉकेट लांचर ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. परेड सुबह 10 बजे से चारबाग रेल आरक्षण केंद्र के पास से शुरू हुई. परेड में सेना के टैंक भीष्म और अन्य साजो सामान युक्त वाहन चल रहे थे. जबकि 4 डोगरा रेजीमेंट, एएमसी सेंटर कमांड, 16 जाट रेजीमेंट, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, 9 राजपूत रेजीमेंटल सेंटर, यूपी पुलिस, पीएसी, एटीएस कमांडो, सहित सेना और यूपी पुलिस होमगार्ड के जवानों की कदमताल ने सब को जोश से भर दिया.

परेड समारोह में एनसीसी, सैनिक स्कूल, सेंट जोसेफ, सीएमएस, बॉयज एंग्लो, लखनऊ पब्लिक कॉलेज, बाल विद्या मंदिर और लखनऊ पब्लिक स्कूल, बंगाली इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं की टोलियां बैंड दस्तों के साथ देशभक्ति की धुन पर कदमताल करती हुई नजर आई. झांकियों में सिंगल यूज प्लास्टिक और विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किए. उसमें पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया. वहीं, गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार स्लम एरिया में रहने वाले झुग्गी झोपड़ी के बच्चों ने करतब दिखाया. स्लम के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको मंत्रमुग्ध करने का काम किया. परेड की झांकियों में मुख्य रूप से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से अयोध्या का दीपोत्सव की झांकी भी निकाली गई. पर्यटन विभाग वन विभाग सहित अन्य विभागों और तमाम स्कूलों की तरफ से बेहतरीन झांकियों का प्रदर्शन किया गया.

लखनऊ में गणतंत्र दिवस पर झांकियों ने सबको आकर्षित किया .
लखनऊ में गणतंत्र दिवस पर झांकियों ने सबको आकर्षित किया .


वहीं, भाजपा मुख्यालय में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित अन्य नेताओं ने ध्वजारोहण किया. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण किया. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी इस झंडारोहण कार्यक्रम में मौजूद रहे.

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गणतंत्र दिवस पर बधाई दी है. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि देश विदेश में रहने वाले सभी भारतीय भाई बहनों को मेरी व बीएसपी की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं हैं. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर अपने ट्वीट के जरिए हमला भी किया है. मायावती ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की इसी पवित्र भावना से काम करके देश को आगे बढ़ाएं और हर साल इस मौके पर अपना आकलन करके लोगों को जरूर बताएं कि उन्होंने गत वर्ष में किए गए अपने वादों व संकल्पों को कितना निभाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जनता में आत्मविश्वास व उत्साह का संचार हो. साथ ही बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के मानवतावादी संविधान की नेक, जन कल्याणकारी और समतामूलक मंशा के अनुरूप देश विकास करे यही सतत प्रयास व अनवरत संघर्ष है.

  • 1. गणतंत्र दिवस पर देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीय भाई-बहनों को मेरी व बीएसपी की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के मानवतावादी संविधान की नेक, जनकल्याणकारी व समतामूलक मंशा के अनुरूप देश विकास करे यही सतत प्रयास व अनवरत संघर्ष। 1/2

    — Mayawati (@Mayawati) January 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम ऐशबाग में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक ने लखनऊ मण्डल के सभी रेल अधिकारियों, कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी. राष्ट्रगान के बाद मण्डल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन, सेन्ट जान एम्बुलेंस, भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों और मण्डल के खिलाड़ियों की परेड का निरीक्षण कर सलामी ली.


यह भी पढे़ं- Republic Day 2023: यूपी की झांकी ने लूटी महफिल, अयोध्या की झलक ने मोहा मन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस पर झांकियां निकली.

लखनऊः राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधान भवन के मुख्य द्वार पर परेड समारोह का आयोजन किया गया. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने झंडारोहण करते हुए परेड की सलामी ली. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की अगवानी की. परेड में सेना ने अपनी ताकत और शौर्य का प्रदर्शन किया. पीएसी बटालियन के जवानों ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस अवसर पर तमाम विभागों और स्कूलों की तरफ से निकाली गई झांकियों ने सबको आकर्षित किया और लोग सेना के बड़े बड़े टैंक और मिसाइल देख रोमांचित भी हुए. स्कूल और अन्य संस्थाओं के बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया.


लखनऊ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा सहित तमाम प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे. ध्वजारोहण के अवसर पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई. इस अवसर पर स्कूल व अन्य संस्थानों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी प्रस्तुत किये. भारत माता की जय और वंदे मातरम से पूरा कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो गया. विधानभवन के सामने परेड की सलामी के हुए मार्च पास्ट में सेना के जवान, पुलिसकर्मियों के साथ ही स्कूल कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने टोलियां बनाकर देशभक्ति की धुन पर कदमताल किया. यह सब देखकर लोग काफी उत्साहित होकर देशभक्ति के नारे लगाए.

गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल सेना के टैंक टी-90 भीष्म, 105mm फील्ड गन, एकीकृत संचार वाहन और 7.62 MM लाइट मशीन गन सहित लाइट रॉकेट लांचर ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. परेड सुबह 10 बजे से चारबाग रेल आरक्षण केंद्र के पास से शुरू हुई. परेड में सेना के टैंक भीष्म और अन्य साजो सामान युक्त वाहन चल रहे थे. जबकि 4 डोगरा रेजीमेंट, एएमसी सेंटर कमांड, 16 जाट रेजीमेंट, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, 9 राजपूत रेजीमेंटल सेंटर, यूपी पुलिस, पीएसी, एटीएस कमांडो, सहित सेना और यूपी पुलिस होमगार्ड के जवानों की कदमताल ने सब को जोश से भर दिया.

परेड समारोह में एनसीसी, सैनिक स्कूल, सेंट जोसेफ, सीएमएस, बॉयज एंग्लो, लखनऊ पब्लिक कॉलेज, बाल विद्या मंदिर और लखनऊ पब्लिक स्कूल, बंगाली इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं की टोलियां बैंड दस्तों के साथ देशभक्ति की धुन पर कदमताल करती हुई नजर आई. झांकियों में सिंगल यूज प्लास्टिक और विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किए. उसमें पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया. वहीं, गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार स्लम एरिया में रहने वाले झुग्गी झोपड़ी के बच्चों ने करतब दिखाया. स्लम के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको मंत्रमुग्ध करने का काम किया. परेड की झांकियों में मुख्य रूप से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से अयोध्या का दीपोत्सव की झांकी भी निकाली गई. पर्यटन विभाग वन विभाग सहित अन्य विभागों और तमाम स्कूलों की तरफ से बेहतरीन झांकियों का प्रदर्शन किया गया.

लखनऊ में गणतंत्र दिवस पर झांकियों ने सबको आकर्षित किया .
लखनऊ में गणतंत्र दिवस पर झांकियों ने सबको आकर्षित किया .


वहीं, भाजपा मुख्यालय में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित अन्य नेताओं ने ध्वजारोहण किया. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण किया. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी इस झंडारोहण कार्यक्रम में मौजूद रहे.

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गणतंत्र दिवस पर बधाई दी है. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि देश विदेश में रहने वाले सभी भारतीय भाई बहनों को मेरी व बीएसपी की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं हैं. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर अपने ट्वीट के जरिए हमला भी किया है. मायावती ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की इसी पवित्र भावना से काम करके देश को आगे बढ़ाएं और हर साल इस मौके पर अपना आकलन करके लोगों को जरूर बताएं कि उन्होंने गत वर्ष में किए गए अपने वादों व संकल्पों को कितना निभाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जनता में आत्मविश्वास व उत्साह का संचार हो. साथ ही बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के मानवतावादी संविधान की नेक, जन कल्याणकारी और समतामूलक मंशा के अनुरूप देश विकास करे यही सतत प्रयास व अनवरत संघर्ष है.

  • 1. गणतंत्र दिवस पर देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीय भाई-बहनों को मेरी व बीएसपी की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के मानवतावादी संविधान की नेक, जनकल्याणकारी व समतामूलक मंशा के अनुरूप देश विकास करे यही सतत प्रयास व अनवरत संघर्ष। 1/2

    — Mayawati (@Mayawati) January 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम ऐशबाग में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक ने लखनऊ मण्डल के सभी रेल अधिकारियों, कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी. राष्ट्रगान के बाद मण्डल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन, सेन्ट जान एम्बुलेंस, भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों और मण्डल के खिलाड़ियों की परेड का निरीक्षण कर सलामी ली.


यह भी पढे़ं- Republic Day 2023: यूपी की झांकी ने लूटी महफिल, अयोध्या की झलक ने मोहा मन

Last Updated : Jan 26, 2023, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.