ETV Bharat / state

बजट को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया, किसी ने बताया बेहतर तो किसी की उम्मीदों पर फिरा पानी

केंद्र सरकार ने आज आम बजट पेश किया इस बजट के माध्यम से सरकार ने सभी को साधने की कोशिश की. इस बजट को लेकर महिलाओं का कहना है कि जिस तरह से महिला वित्त मंत्री ने बजट पेश किया. महिलाओं को बड़ी उम्मीदें थी पर इस बजट से महिलाओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया.

बजट पर प्रतिक्रिया.
बजट पर प्रतिक्रिया.
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 8:46 PM IST

लखनऊ: केंद्र सरकार ने आज आम बजट पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखा है. इस बजट पर समाज के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जहां महिलाओं ने कहा कि महिला वित्त मंत्री होने के नाते निर्मला सीतारमण से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन बजट से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. वहीं लखनऊ वासियों ने बजट में स्वास्थ्य की दिशा में किए गए प्रावधानों को बेहतर बताया है. कुल मिलाकर राजधानी लखनऊ के निवासियों ने आम बजट 2021 को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया दी.

बजट पर प्रतिक्रिया.

महिलाओं की उम्मीदों पर फिरा पानी
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राजधानी लखनऊ की महिला गृहणी अनुपमा मिश्रा का कहना है कि बजट आने से पूर्व महिलाओं को बड़ी उम्मीदें थी कि महिला वित्त मंत्री जब बजट पेश करेंगी तो रसोईघर का ध्यान रखेंगी, लेकिन जिस तरह से रसोईघर को नजरअंदाज किया गया इससे हम लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया.

क्या कहते हैं कर्मचारी

कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वीपी मिश्रा का कहना है कि जिस तरह से कोरोना वैक्सीन के लिए बजट में बजट का प्रावधान किया गया है. ऐसे में जिस तरह से बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने अपनी जान पर खेलकर कोरोना को भगाने का काम किया. ऐसे कर्मचारियों को इस बजट में प्रोत्साहित किया जाना था. और उनके लिए बजट की भी व्यवस्था की जानी चाहिए थी .

बजट पर प्रतिक्रिया.

बजट को लेकर लखनऊ वासियों में गजब का उत्साह
राजधानी लखनऊ में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. बताते चलें बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र, किसानों व शिक्षा क्षेत्र के बजट को बढ़ाया गया है. जिसको लेकर राजधानी लखनऊ में लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है.राजधानी लखनऊ के रहने वाले अभिषेक सिंह का कहना है कि सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की ओर कदम उठाया है। बड़ी संख्या में स्वास्थ सुविधाएं बेहतर करने की योजना तैयार की गई है. बजट को जमीन पर उतारने में अगर केंद्र सरकार कामयाब रहती है तो आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. वहीं राजधानी लखनऊ के रहने वाले संजय शुक्ला का कहना है कि बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई खास परिवर्तन नहीं किया गया है, लेकिन 75 वर्ष से अधिक के टैक्स पेयर को राहत देते हुए टैक्स न देने की बात कही गई है. केंद्र सरकार ने बुजुर्गों के प्रति अपनी जिम्मेदारी दिखाने का प्रयास किया है. राजधानी के रहने वाले संदीप अवस्थी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन की ओर केंद्र सरकार का बजट इशारा कर रहा है. शिक्षा बजट के तहत आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य विद्यालय खोले जाएंगे वहीं उच्च शिक्षा को लेकर भी विशेष प्रावधान किए गए हैं जिससे कि शिक्षा बेहतर होगी. राजधानी लखनऊ के विनय सिंह का कहना है कि किसानों के लिए केंद्र सरकार ने अच्छा प्रावधान किया है किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए जहां एमएसपी को डेढ़ गुना बढ़ाया गया है तो वहीं उन्हें ऋण देने के लिए भी बड़े बजट का प्रावधान आ गया है.


बजट को लेकर आमजन में खुशी की लहर
सोमवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. यह बजट 6 पिलर पर आधारित है. ईटीवी भारत ने बजट को लेकर जब लोगों से बात की तो उन्होंने खुशी जाहिर की.

बजट पर प्रतिक्रिया.

बजट की खास बातें
केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आम बजट में 75 वर्ष की आयु से अधिक को टैक्स से छूट दी गई है. हेल्थ सेक्टर में 2.23 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. रेलवे की सुविधाओं को बेहतर करने के लिए 1.1 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है. उज्जवला योजना के तहत 1 करोड से अधिक नए लाभार्थियों को जोड़ना है. किसानों के लिए भी बजट में खास प्रावधान किए गए हैं. एमएसपी को डेढ़ गुना बढ़ाने की बात कही गई है. वहीं किसानों के कर्ज के लिए 16.5 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है. शिक्षा बजट के तहत पूरे देश में 750 करोड़ की लागत से एकलव्य स्कूलों को स्थापित किया जाएगा. ट्रांसपोर्ट को बेहतर करने के लिए 18,000 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है.

लखनऊ: केंद्र सरकार ने आज आम बजट पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखा है. इस बजट पर समाज के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जहां महिलाओं ने कहा कि महिला वित्त मंत्री होने के नाते निर्मला सीतारमण से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन बजट से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. वहीं लखनऊ वासियों ने बजट में स्वास्थ्य की दिशा में किए गए प्रावधानों को बेहतर बताया है. कुल मिलाकर राजधानी लखनऊ के निवासियों ने आम बजट 2021 को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया दी.

बजट पर प्रतिक्रिया.

महिलाओं की उम्मीदों पर फिरा पानी
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राजधानी लखनऊ की महिला गृहणी अनुपमा मिश्रा का कहना है कि बजट आने से पूर्व महिलाओं को बड़ी उम्मीदें थी कि महिला वित्त मंत्री जब बजट पेश करेंगी तो रसोईघर का ध्यान रखेंगी, लेकिन जिस तरह से रसोईघर को नजरअंदाज किया गया इससे हम लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया.

क्या कहते हैं कर्मचारी

कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वीपी मिश्रा का कहना है कि जिस तरह से कोरोना वैक्सीन के लिए बजट में बजट का प्रावधान किया गया है. ऐसे में जिस तरह से बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने अपनी जान पर खेलकर कोरोना को भगाने का काम किया. ऐसे कर्मचारियों को इस बजट में प्रोत्साहित किया जाना था. और उनके लिए बजट की भी व्यवस्था की जानी चाहिए थी .

बजट पर प्रतिक्रिया.

बजट को लेकर लखनऊ वासियों में गजब का उत्साह
राजधानी लखनऊ में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. बताते चलें बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र, किसानों व शिक्षा क्षेत्र के बजट को बढ़ाया गया है. जिसको लेकर राजधानी लखनऊ में लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है.राजधानी लखनऊ के रहने वाले अभिषेक सिंह का कहना है कि सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की ओर कदम उठाया है। बड़ी संख्या में स्वास्थ सुविधाएं बेहतर करने की योजना तैयार की गई है. बजट को जमीन पर उतारने में अगर केंद्र सरकार कामयाब रहती है तो आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. वहीं राजधानी लखनऊ के रहने वाले संजय शुक्ला का कहना है कि बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई खास परिवर्तन नहीं किया गया है, लेकिन 75 वर्ष से अधिक के टैक्स पेयर को राहत देते हुए टैक्स न देने की बात कही गई है. केंद्र सरकार ने बुजुर्गों के प्रति अपनी जिम्मेदारी दिखाने का प्रयास किया है. राजधानी के रहने वाले संदीप अवस्थी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन की ओर केंद्र सरकार का बजट इशारा कर रहा है. शिक्षा बजट के तहत आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य विद्यालय खोले जाएंगे वहीं उच्च शिक्षा को लेकर भी विशेष प्रावधान किए गए हैं जिससे कि शिक्षा बेहतर होगी. राजधानी लखनऊ के विनय सिंह का कहना है कि किसानों के लिए केंद्र सरकार ने अच्छा प्रावधान किया है किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए जहां एमएसपी को डेढ़ गुना बढ़ाया गया है तो वहीं उन्हें ऋण देने के लिए भी बड़े बजट का प्रावधान आ गया है.


बजट को लेकर आमजन में खुशी की लहर
सोमवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. यह बजट 6 पिलर पर आधारित है. ईटीवी भारत ने बजट को लेकर जब लोगों से बात की तो उन्होंने खुशी जाहिर की.

बजट पर प्रतिक्रिया.

बजट की खास बातें
केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आम बजट में 75 वर्ष की आयु से अधिक को टैक्स से छूट दी गई है. हेल्थ सेक्टर में 2.23 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. रेलवे की सुविधाओं को बेहतर करने के लिए 1.1 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है. उज्जवला योजना के तहत 1 करोड से अधिक नए लाभार्थियों को जोड़ना है. किसानों के लिए भी बजट में खास प्रावधान किए गए हैं. एमएसपी को डेढ़ गुना बढ़ाने की बात कही गई है. वहीं किसानों के कर्ज के लिए 16.5 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है. शिक्षा बजट के तहत पूरे देश में 750 करोड़ की लागत से एकलव्य स्कूलों को स्थापित किया जाएगा. ट्रांसपोर्ट को बेहतर करने के लिए 18,000 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.