ETV Bharat / state

मॉल में सिपाही की पिटाई का मामला, मॉल के मैनेजर समेत कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - लखनऊ पुलिस

लखनऊ में हुसैनगंज थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक सिपाही ने हुसैनगंज के एक मॉल में चोरी की थी. इस दौरान मॉल में मौजूद कर्मचारियों ने मैनेजर के साथ मिलकर उस सिपाही की जमकर पिटाई कर दी.

पुलिस की पिटाई का मामला
पुलिस की पिटाई का मामला
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 10:12 PM IST

लखनऊ: राजधानी के हुसैनगंज थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा सिपाही गोमती नगर विस्तार में तैनात था. उसने हुसैनगंज के एक मॉल से टी- शर्ट की चोरी की थी. इस दौरान मॉल में मौजूद कर्मचारियों ने मैनेजर के साथ मिलकर उस सिपाही की जमकर पिटाई की थी. उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया था. इस मामले में पुलिस अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सिपाही पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया. वहीं आज हुसैनगंज कोतवाली में हुसैनगंज चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार द्विवेदी की तहरीर पर मॉल के मैनेजर अवधेश कुमार मिश्रा समेत मॉल में तैनात कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. हालांकि मैनेजर अवधेश कुमार अभी फरार है.

यह भी पढ़ें: गैस कटर से ज्वेलर्स शोरूम का दरवाजा काटकर की चोरी

फरार आरोपी की तलाश जारी

इस मामले में इंस्पेक्टर हुसैनगंज दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि 21 तारीख की यह पूरी घटना है. आदेश कुमार नामक सिपाही मॉल में खरीदारी करने के लिए आया हुआ था और उसके पास रसीद भी मौजूद थी. उसने मॉल से कपड़े खरीदे थे, लेकिन मॉल के मैनेजर अवधेश कुमार, दो गार्ड और चार कर्मचारियों ने मिलकर उसकी पिटाई की थी. उसके साथ ही उसका एक वीडियो भी बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इस मामले में अधिकारी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें आरोपियों की तलाश की जा रही है.


कर्मचारियों ने की थी पिटाई

हुसैनगंज इलाके के वी-मार्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें एक सिपाही तीन शर्ट पहने हुए नजर आ रहा था. बाहर निकलने के दौरान मेटल डिकेक्टर मशीन का सायरन बजने के दौरान उसकी चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान उसने वर्दी के नीचे तीन शर्ट पहन रखी थी. उस दौरान उस सिपाही ने पुलिस के रौब में सबको लेने का प्रयास किया, जिसके बाद आक्रोशित कर्मचारियों ने उसकी पिटाई कर दी थी.

लखनऊ: राजधानी के हुसैनगंज थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा सिपाही गोमती नगर विस्तार में तैनात था. उसने हुसैनगंज के एक मॉल से टी- शर्ट की चोरी की थी. इस दौरान मॉल में मौजूद कर्मचारियों ने मैनेजर के साथ मिलकर उस सिपाही की जमकर पिटाई की थी. उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया था. इस मामले में पुलिस अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सिपाही पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया. वहीं आज हुसैनगंज कोतवाली में हुसैनगंज चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार द्विवेदी की तहरीर पर मॉल के मैनेजर अवधेश कुमार मिश्रा समेत मॉल में तैनात कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. हालांकि मैनेजर अवधेश कुमार अभी फरार है.

यह भी पढ़ें: गैस कटर से ज्वेलर्स शोरूम का दरवाजा काटकर की चोरी

फरार आरोपी की तलाश जारी

इस मामले में इंस्पेक्टर हुसैनगंज दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि 21 तारीख की यह पूरी घटना है. आदेश कुमार नामक सिपाही मॉल में खरीदारी करने के लिए आया हुआ था और उसके पास रसीद भी मौजूद थी. उसने मॉल से कपड़े खरीदे थे, लेकिन मॉल के मैनेजर अवधेश कुमार, दो गार्ड और चार कर्मचारियों ने मिलकर उसकी पिटाई की थी. उसके साथ ही उसका एक वीडियो भी बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. इस मामले में अधिकारी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें आरोपियों की तलाश की जा रही है.


कर्मचारियों ने की थी पिटाई

हुसैनगंज इलाके के वी-मार्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें एक सिपाही तीन शर्ट पहने हुए नजर आ रहा था. बाहर निकलने के दौरान मेटल डिकेक्टर मशीन का सायरन बजने के दौरान उसकी चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान उसने वर्दी के नीचे तीन शर्ट पहन रखी थी. उस दौरान उस सिपाही ने पुलिस के रौब में सबको लेने का प्रयास किया, जिसके बाद आक्रोशित कर्मचारियों ने उसकी पिटाई कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.