लखनऊ: 30 सितंबर को बाबरी विध्वंस के आपराधिक मामले पर सीबीआई अपना अंतिम फैसला सुनाएगी. इस मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती सहित तमाम बड़े नेता आरोपी हैं. सीबीआई कोर्ट के अंतिम फैसले की गंभीरता को देखते हुए जहां एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने पूरे प्रदेश में पुलिस को अलर्ट रहने व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश जारी किए हैं. वहीं दूसरी ओर लखनऊ में बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं. एडीजी प्रशांत कुमार ने ईटीवी भारत को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई कोर्ट के फैसले को लेकर सभी जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है.
लखनऊ स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट अयोध्या विध्वंस मामले पर अपना फैसला सुनाएगी. 30 तारीख को होने वाले इस फैसले को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा के नेतृत्व में कोर्ट परिसर में आरोपियों के पहुंचने के दौरान लॉ एंड ऑर्डर न बिगड़ने पाए, इस बात को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही हैं. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, 30 सितंबर को फैसले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक तैयारियां की गई हैं. कोर्ट परिसर के आसपास सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल व पीएसी के जवानों को तैनात किया जाएगा. वहीं एटीएस के कमांडो भी फैसला सुनाने वाले जज व कोर्ट परिसर में पहुंचने वाले आरोपियों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. कोर्ट परिसर के बाहर ड्रोन कैमरे से संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी. डीसीपी वेस्ट डीके पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 सितंबर को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के फाइनल ऑर्डर को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. किसी तरह की चूक न होने पाए इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है. भारी संख्या में फोर्स की तैनाती कोर्ट परिसर सहित पूरे लखनऊ में की गई है.बाबरी विध्वंस मामला: फैसला 30 सितंबर को, चप्पे-चप्पे पर अलर्ट रहेगी पुलिस - 30 सितंबर को आएगा बाबरी विध्वंस मामले पर फैसला
सीबीआई बाबरी विध्वंस मामले पर फैसला 30 सितंबर को अपना अंतिम फैसला सुनाएगी. इसके लेकर लखनऊ पुलिस सुरक्षा प्रबंध की तैयारियों में जुट गई है.
लखनऊ: 30 सितंबर को बाबरी विध्वंस के आपराधिक मामले पर सीबीआई अपना अंतिम फैसला सुनाएगी. इस मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती सहित तमाम बड़े नेता आरोपी हैं. सीबीआई कोर्ट के अंतिम फैसले की गंभीरता को देखते हुए जहां एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने पूरे प्रदेश में पुलिस को अलर्ट रहने व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश जारी किए हैं. वहीं दूसरी ओर लखनऊ में बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं. एडीजी प्रशांत कुमार ने ईटीवी भारत को फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई कोर्ट के फैसले को लेकर सभी जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है.