लखनऊ: पूर्वी जोन के गोमतीनगर विस्तार में रहने वाले यूपी पुलिस के एक निरीक्षक का शव रहस्यमय हालात में मिलने से सनसनी फैल गई. इंस्पेक्टर के पिता जब उन्हें जगाने पहुंचे तो वह बिस्तर पर बेसुध पड़े थे. पिता ने परिवारवालों और पड़ोसियों की मदद से उसे लोहिया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस संबंध में इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार ने बताया कि थाना क्षेत्र में यूपी पुलिस निरीक्षक धीरेंद्र यादव पुत्र प्रेम यादव परिवार संग रहते थे. वह पीएसी में तैनात थे और पूर्व सीएम की सुरक्षा देखते थे. बकौल पुलिस मृतक इंस्पेक्टर धीरेंद्र के पिता प्रेम ने बताया कि धीरेंद्र रविवार को घर आया और रात में सोने चला गया. सुबह देर तक नहीं उठा तो पिता ने सोचा कि ड्यूटी से आकर थक गया होगा. काफी देर तक धीरेंद्र नहीं जागा तो पिता प्रेम उसे जगाने पहुंचे. बेसुध अवस्था में उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.
बता दें कि इंस्पेक्टर धीरेंद्र द्वारा बीते कुछ दिन पूर्व अपने घर में किराए पर रहने वाली युवती पर फायर झोंक दिया था. दरअसल बीते दिनों धीरेंद्र का उसके घर में कुछ विवाद हो गया था. झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि धीरेंद्र ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाल लाया. इसी बीच उसकी किरायेदार युवती रीतू बीच बचाव करने आ गई. धीरेंद्र इतना आग बबूला था कि उसने किराएदार पर ही फायर झोंक दिया. हालांकि इस हमले में किराएदार बाल-बाल बच गई थी.
इस संबंध में इंस्पेक्टर का कहना है कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है, हालांकि प्रारंभ पूछताछ में ये बात सामने जरूर आई है कि जिस वक्त यह घटना हुई थी उस वक्त मैं प्रभारी नहीं था लेकिन, बिंदु सामने आया है तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद इस बिंदु पर भी जांच की जाएगी.