ETV Bharat / state

अजीत सिंह हत्याकांड: शूटरों की तलाश में लगी टीमों के हाथ अभी भी खाली - लखनऊ पुलिस

पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. पुलिस फरार शूटरों को अभी तक नहीं ढ़ूंढ़ पाई है. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि दो शूटर महाराष्ट्र में छिपे हुए हैं.

ajit singh murder case
अजीत सिंह हत्याकांड.
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 10:40 PM IST

लखनऊ : विभूति खंड थाना क्षेत्र में बीते 6 जनवरी की रात मऊ जिले के रहने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि अधिकारियों ने फरार शूटरों की तलाश में इनाम भी घोषित किया हुआ है. उधर, रसूखदार डॉक्टर और शूटर की मदद करने वालों के खिलाफ अहम सबूत मिलने की बात कही गई थी. लेकिन सख्त कार्रवाई के संकेत अभी तक नहीं दिए गए हैं. खुलासे के लिए लगी टीमें ज्यादा बोलने से कतरा रही हैं.

दूसरी ओर, घटना के डेढ़ हफ्ते बीत जाने के बाद भी लापरवाही बरतने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है. कठौता चौराहा के जिस जगह पर अंधाधुंध गोलियां चली थी, वहां से पुलिस चौकी चंद कदमों की दूरी पर है. बावजूद इसके शूटर करीब 30 से 60 राउंड गोलियां बरसा कर बड़ी आसानी से वहां से भाग निकले.

कोई पुलिसकर्मी नहीं था मौजूद

जानकारी के मुताबिक, जिस समय यह घटना हुई उस समय कठौता चौकी पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. सूत्र इसमें बड़ी साजिश की आशंका जता रहे हैं. खुलासे के लिए लगी पुलिस टीमें और एसटीएफ अलग-अलग स्थानों पर डेरा डाले हुए हैं. दावा है कि नामजद शूटरों को पकड़ने के बाद पूरी घटना का पर्दाफाश हो जाएगा. वहीं सूत्र बताते हैं कि मुंबई में शूटरों के छिपे होने की आशंका है, जिसे रडार पर रखा गया है. जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

...तो क्या आरोपियों से मिलेगी जानकारी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गैंगवार में हुई अजीत सिंह की हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस ने न्यायालय से वारंट-बी लिया है. जिसके बाद लखनऊ से पुलिस टीम वारंट-बी लेकर आजमगढ़ पहुंची है. जहां आजमगढ़ जिला जेल में कुख्यात अपराधी ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह और अखंड सिंह बंद हैं. अजीत की हत्या में जेल में बंद कुंटू सिंह और अखंड सिंह नामजद हैं. कहा गया है कि 2 दिन में दोनों अपराधियों को पूछताछ के लिए लखनऊ लेकर पुलिस टीम पहुंचेगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि अजीत सिंह हत्याकांड में इन दोनों ही आरोपियों से जानकारी मिल सकेगी.

शूटरों को बिना पकड़े लौटी पुलिस टीम

सूत्रों की मानें तो अजीत हत्याकांड पर पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. मुंबई, आजमगढ़, सुल्तानपुर, मऊ व दिल्ली गई लखनऊ पुलिस खाली हाथ लौट के आई हुई है. शूटर का सहयोग करने वालों से पूछताछ के बाद लखनऊ पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जनपदों में डेरा डाले हुए थी. अलग-अलग जनपदों में डेरा डालकर शूटरों को जल्द गिरफ्तार करने का पुलिस दावा कर रहे थी. लेकिन आज सभी टीमें शूटरों को बिना पकड़े वापस लौट आई है. फिलहाल इस बात की किसी अधिकारी ने कोई पुष्टि नहीं की है.

लखनऊ : विभूति खंड थाना क्षेत्र में बीते 6 जनवरी की रात मऊ जिले के रहने वाले पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि अधिकारियों ने फरार शूटरों की तलाश में इनाम भी घोषित किया हुआ है. उधर, रसूखदार डॉक्टर और शूटर की मदद करने वालों के खिलाफ अहम सबूत मिलने की बात कही गई थी. लेकिन सख्त कार्रवाई के संकेत अभी तक नहीं दिए गए हैं. खुलासे के लिए लगी टीमें ज्यादा बोलने से कतरा रही हैं.

दूसरी ओर, घटना के डेढ़ हफ्ते बीत जाने के बाद भी लापरवाही बरतने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है. कठौता चौराहा के जिस जगह पर अंधाधुंध गोलियां चली थी, वहां से पुलिस चौकी चंद कदमों की दूरी पर है. बावजूद इसके शूटर करीब 30 से 60 राउंड गोलियां बरसा कर बड़ी आसानी से वहां से भाग निकले.

कोई पुलिसकर्मी नहीं था मौजूद

जानकारी के मुताबिक, जिस समय यह घटना हुई उस समय कठौता चौकी पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था. सूत्र इसमें बड़ी साजिश की आशंका जता रहे हैं. खुलासे के लिए लगी पुलिस टीमें और एसटीएफ अलग-अलग स्थानों पर डेरा डाले हुए हैं. दावा है कि नामजद शूटरों को पकड़ने के बाद पूरी घटना का पर्दाफाश हो जाएगा. वहीं सूत्र बताते हैं कि मुंबई में शूटरों के छिपे होने की आशंका है, जिसे रडार पर रखा गया है. जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

...तो क्या आरोपियों से मिलेगी जानकारी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गैंगवार में हुई अजीत सिंह की हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस ने न्यायालय से वारंट-बी लिया है. जिसके बाद लखनऊ से पुलिस टीम वारंट-बी लेकर आजमगढ़ पहुंची है. जहां आजमगढ़ जिला जेल में कुख्यात अपराधी ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह और अखंड सिंह बंद हैं. अजीत की हत्या में जेल में बंद कुंटू सिंह और अखंड सिंह नामजद हैं. कहा गया है कि 2 दिन में दोनों अपराधियों को पूछताछ के लिए लखनऊ लेकर पुलिस टीम पहुंचेगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि अजीत सिंह हत्याकांड में इन दोनों ही आरोपियों से जानकारी मिल सकेगी.

शूटरों को बिना पकड़े लौटी पुलिस टीम

सूत्रों की मानें तो अजीत हत्याकांड पर पुलिस के हाथ अभी खाली हैं. मुंबई, आजमगढ़, सुल्तानपुर, मऊ व दिल्ली गई लखनऊ पुलिस खाली हाथ लौट के आई हुई है. शूटर का सहयोग करने वालों से पूछताछ के बाद लखनऊ पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जनपदों में डेरा डाले हुए थी. अलग-अलग जनपदों में डेरा डालकर शूटरों को जल्द गिरफ्तार करने का पुलिस दावा कर रहे थी. लेकिन आज सभी टीमें शूटरों को बिना पकड़े वापस लौट आई है. फिलहाल इस बात की किसी अधिकारी ने कोई पुष्टि नहीं की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.