ETV Bharat / state

ज्वेलरी लूटकांड: 36 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिले लुटेरे - ज्वेलरी लूट कांड

यूपी के लखनऊ में ज्वेलर्स लूट कांड मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर देर रात अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं मामले के खुलासे के लिए कई टीमें लगा दी गई हैं. इसके बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

ज्वेलरी लूटकांड
ज्वेलरी लूटकांड
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 1:23 AM IST

लखनऊ: आशियाना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-एच नाथ ज्वेलर्स लूट कांड मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर देर रात अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले के खुलासे के लिए कई टीमें लगा दी गई हैं लेकिन सभी के हाथ अभी तक खाली हैं. बीती देर रात तक एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है, जिसमें बारह बिरवा चौराहा, लोकबंधु चौराहा, जेबी चौराहा, नहरिया चौराहा, पावर हाउस चौराहा समेत थानों के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गए हैं.

पुलिस की एक टीम गैर जनपद रवाना
सूत्रों की माने तो पुलिस को नाबार्ड चौराहे के निकट शनिदेव मंदिर की ओर से मोटरसाइकिल द्वारा फरार होने का फुटेज मिला है. पुलिस इसे महत्वपूर्ण सुराग मान रही है. वहीं पुलिस की एक टीम लुटेरों की तलाश में गैर जनपद भी रवाना की गई है. घटनास्थल के आस-पास सक्रिय नंबरों के आधार पर लगभग आधा दर्जन बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है.

तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन की मानें तो नाका इलाके से तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम एसीपी के नेतृत्व में पांच टीमें, थाने की चार टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया है. हालांकि घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. बताते चलें कि बीते सोमवार को तीन बदमाशों ने दीपक रस्तोगी की ज्वेलर्स की दुकान में असलहे के दम पर दुकान मालिक व उसके 10 वर्षीय बेटे को बंधक बनाकर लगभग 35 लाख कीमत की ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए थे.

यह भी पढ़ेंः शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों की ज्वेलरी बरामद

लखनऊ: आशियाना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-एच नाथ ज्वेलर्स लूट कांड मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर देर रात अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले के खुलासे के लिए कई टीमें लगा दी गई हैं लेकिन सभी के हाथ अभी तक खाली हैं. बीती देर रात तक एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है, जिसमें बारह बिरवा चौराहा, लोकबंधु चौराहा, जेबी चौराहा, नहरिया चौराहा, पावर हाउस चौराहा समेत थानों के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गए हैं.

पुलिस की एक टीम गैर जनपद रवाना
सूत्रों की माने तो पुलिस को नाबार्ड चौराहे के निकट शनिदेव मंदिर की ओर से मोटरसाइकिल द्वारा फरार होने का फुटेज मिला है. पुलिस इसे महत्वपूर्ण सुराग मान रही है. वहीं पुलिस की एक टीम लुटेरों की तलाश में गैर जनपद भी रवाना की गई है. घटनास्थल के आस-पास सक्रिय नंबरों के आधार पर लगभग आधा दर्जन बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है.

तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन की मानें तो नाका इलाके से तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम एसीपी के नेतृत्व में पांच टीमें, थाने की चार टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया है. हालांकि घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. बताते चलें कि बीते सोमवार को तीन बदमाशों ने दीपक रस्तोगी की ज्वेलर्स की दुकान में असलहे के दम पर दुकान मालिक व उसके 10 वर्षीय बेटे को बंधक बनाकर लगभग 35 लाख कीमत की ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए थे.

यह भी पढ़ेंः शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों की ज्वेलरी बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.