लखनऊ: गोमती नगर क्षेत्र में स्थित सीएसआई टावर की आठवीं मंजिल से गिरकर एक होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. घटना हुए कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस मामले में कुछ भी पता नहीं कर पाई है. इस बिल्डिंग में उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी रहते हैं और होमगार्ड एक बड़े अधिकारी के घर तैनात था.
पूरी बिल्डिंग में करीब 90 कैमरे लगे हैं, जो वर्किंग कंडीशन में बताए जा रहे हैं, बावजूद इसके अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हम कुछ कह सकेंगे. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसके पति की हत्या की गई है. हमारे घर में सब कुछ ठीक चल रहा था, तो वह आत्महत्या क्यों करेंगे. हां एक दिन वह यह जरूर कह रहे थे कि वह प्रमुख सचिव समाज कल्याण के यहां नौकरी करते हैं, यह बात कई लोगों को पसंद नहीं है.
पहले भी हो चुकी है ऐसी ही घटना
6 महीने पहले गोमती नगर में विश्वजीत पुंडीर नाम के व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पूरे घर में विश्वजीत का फैला हुआ खून मिला था. विश्वजीत के परिजनों ने हत्या की धारा 302 में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस कई दिनों तक जांच करती रही.
जांच रिपोर्ट में आत्महत्या की कही बात
फॉरेंसिक टीम बुलाई गई, सीनरी क्रिएशन किया गया, लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी. फॉरेंसिक टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट में घटना को आत्महत्या करार दिया. इसके आधार पर पुलिस ने आगे की जांच बढ़ाई. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह दिखाया गया था कि विश्वजीत के पेट में धारदार हथियार घुसने और ज्यादा ब्लडिंग होने के चलते मौत हुई है.