ETV Bharat / state

गाजीपुर डकैती कांड में एक हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ खाली

यूपी के लखनऊ में एक हफ्ते पहले हुई लूट की वारदात का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है. कहने को तो पुलिस ने अब तक कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला.

गाजीपुर डकैती कांड
गाजीपुर डकैती कांड
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 12:39 AM IST

लखनऊ: राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र के रविन्द्र पल्ली इलाकों में लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में बीते सोमवार देर रात डकैतों ने धावा बोलकर पांच लाख रुपये की नकदी लूट ली थी. इस मामले में पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है. कई टीमें लगी हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है. बताया गया था कि बंधक बनाकर पीटा गया फिर कार्यालय में रखे पांच लाख रुपये लूट लिए गए थे. वहीं इंस्पेक्टर गाजीपुर प्रशांत मिश्रा पर घटना छिपाने के भी आरोप लगे थे. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के अलावा पेशेवर अपराधियों का ब्यौरा भी खंगाला गया लेकिन मामला सिफर रहा है.

बदमाशों ने लूटे थे पांच लाख रुपये
बताते चलें कि सुपरवाइजर आलोक दीक्षित के मुताबिक सोमवार रात कार्यालय में उनके साथ सहयोगी आलोक सिंह और रवि मौजूद थे. इसी दौरान अचानक सात बदमाशों में से तीन को असलहे की नोक पर बंधक बना लिया. विरोध करने पर कर्मचारियों को पीटा और कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसी दौरान बदमाशों ने कार्यालय से लगभग पांच लाख रुपये भी लूट लिये और मौके से फरार हो गए.

एक हफ्ता बाद भी नतीजा शून्य
गाजीपुर इलाके के रविन्द्र पल्ली इलाके में हुई डकैती की वारदात को एक हफ्ता बीतने को है. पुलिस ने इस डकैती कांड मामले पर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन उसके बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. बदमाशों ने आशियाना में सर्राफा की दुकान को निशाना बनाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले पर भी अधिकारियों ने खुलासा करने को लेकर बड़े-बड़े दावे किए हैं.

यह भी पढ़ेः इंजीनियर के घर डकैती में करीबियों के शामिल होने का शक, जांच जारी

लखनऊ: राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र के रविन्द्र पल्ली इलाकों में लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में बीते सोमवार देर रात डकैतों ने धावा बोलकर पांच लाख रुपये की नकदी लूट ली थी. इस मामले में पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है. कई टीमें लगी हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है. बताया गया था कि बंधक बनाकर पीटा गया फिर कार्यालय में रखे पांच लाख रुपये लूट लिए गए थे. वहीं इंस्पेक्टर गाजीपुर प्रशांत मिश्रा पर घटना छिपाने के भी आरोप लगे थे. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के अलावा पेशेवर अपराधियों का ब्यौरा भी खंगाला गया लेकिन मामला सिफर रहा है.

बदमाशों ने लूटे थे पांच लाख रुपये
बताते चलें कि सुपरवाइजर आलोक दीक्षित के मुताबिक सोमवार रात कार्यालय में उनके साथ सहयोगी आलोक सिंह और रवि मौजूद थे. इसी दौरान अचानक सात बदमाशों में से तीन को असलहे की नोक पर बंधक बना लिया. विरोध करने पर कर्मचारियों को पीटा और कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसी दौरान बदमाशों ने कार्यालय से लगभग पांच लाख रुपये भी लूट लिये और मौके से फरार हो गए.

एक हफ्ता बाद भी नतीजा शून्य
गाजीपुर इलाके के रविन्द्र पल्ली इलाके में हुई डकैती की वारदात को एक हफ्ता बीतने को है. पुलिस ने इस डकैती कांड मामले पर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन उसके बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. बदमाशों ने आशियाना में सर्राफा की दुकान को निशाना बनाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले पर भी अधिकारियों ने खुलासा करने को लेकर बड़े-बड़े दावे किए हैं.

यह भी पढ़ेः इंजीनियर के घर डकैती में करीबियों के शामिल होने का शक, जांच जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.