लखनऊः राजधानी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अभियुक्त उद्देश तिवारी को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उद्देश तिवारी के पास है लोगों से ठगी में प्रयोग होने वाला कम्प्यूटर भी बरामद कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, उद्देश्य तिवारी लोगों को फर्जी ईमेल व दस्तावेजों की मदद से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था. पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों शिकायत मिली थी कि आदेश तिवारी लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे वसूले है. बाद में जब उससे पैसे मांगे जाते हैं तो वह जान से मारने की धमकी देता है. शिकायत पर आदेश तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और जांच में कार्रवाई करते हो उसे गिरफ्तार किया गया.
उद्देश तिवारी के पास से जो कंप्यूटर बरामद किया गया है जिसमें कई दस्तावेज मौजूद है. यह पहले लोगों को अपने जाल में फंसाता था और नौकरी दिलाने का वादा करता था जिसके बाद पर जीमेल आईडी बनाकर लोगों को मेल पर ऑफर लेटर भेजता था. इसके बाद नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती थी. शिकायतकर्ता के मेल आईडी पर उद्देश्य की ओर से भेजे गए मेल और कॉल डिटेल के आधार पर उद्देश्य खिलाफ सबूत जुटाए गए इसके बाद कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया.
उद्देश्य सिर्फ नौकरी दिलाने के नाम पर ही नहीं बल्कि महंगी चीजों को सस्ती कीमत पर दिलाने के नाम पर भी ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था. राजधानी लखनऊ में उद्देश्य ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम केशव ने की समीक्षा बैठक, योजनाओं के प्रभारियों को टारगेट आवंटित करने के दिए निर्देश