लखनऊ: राजधानी की गोमती नगर विस्तार पुलिस ने एलडीए के मकान और फ्लैट की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के खिलाफ गोमतीनगर विस्तार थाने में इससे पहले भी एलडीए के नाम पर मकान और फ्लैट की ठगी करने के मामले में तीन मुकदमे पंजीकृत थे.
गोमती नगर विस्तार थाना प्रभारी अखिलेश पांडेय ने बताया कि अनिल और विकास ये दोनों प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. ये लोग जितनी भी कॉलोनी और फ्लैट होते थे, उनको दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठा करते थे और उसके एवज में ये लोग ली हुई रकम की रसीद भी दिया करते थे ताकि किसी को भी इन पर शक न हो. आरोपी अनिल और विकास लोगों से कभी फार्म के नाम पर तो कभी बाबू को पैसे खिलाने के नाम पर पैसे ले लिया करते थे. वहीं विकास, अनिल को लोगों के सामने एलडीए का फर्जी बाबू बनाकर पेश किया करता था, जिससे कि कोई इन पर शक न कर सके.
पीड़ित राहुल भी अनिल और विकास के जाल में फंस गया था, लेकिन उसको इनकी हरकतों का पता चल गया. उसने इन दोनों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया और बहाने से रात करीब 9 बजे जनेश्वर मिश्र पार्क में पैसे देने के बहाने बुला लिया. यहां पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया.