लखनऊ: राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र स्थित गांव में पैदल जा रहे युवक पर जानलेवा हमला किया गया था. इस हमले में घायल युवक की शुक्रवार को ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. अस्पताल में मौत होने की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. शव पहुंचने से पहले ही गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के रामपुर बेहड़ा गांव के मधुराम कुमार का भाई रोहित कुमार सुबह खेतों की ओर गया था. घर लौटते समय गांव के बाहर तालाब में मछली पालन कर रहे छोटू ने उस पर डंडे से हमला कर दिया. सिर पर डंडे से कई वार करने के साथ ही उसको लात-घूंसों से जमकर पीटा. वहीं युवक के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकन तब तक आरोपी मौके से भाग चुका था. मौके पर युवक खून से लथपथ बेहोश होकर जमीन पर पड़ा था.
इस घटना की जानकारी घर वालों ने पुलिस को दी, जिसके बाद युवक को बीकेटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. युवक की हालत गंभीर होने पर उसको ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर ग्रामीण किसी तरह का उपद्रव न कर सकें, इसे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. मृतक की भाभी सुमिर्ती रावत की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी छोटू उर्फ अमरेंद्र, बड्डू ऊर्फ आदेश कुमार, और उसकी मां कुंती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ली थी.
बीकेटी के इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि घायल की मौत के बाद विवेचना में एक दिन पहले दर्ज मुकदमे को तरमीम कर दिया गया है. साथ ही कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी छोटू और बड्डू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.