लखनऊ: राजधानी थाना विभूति खंड क्षेत्र में स्थित लोहिया संस्थान में आए हुए दूरदराज के मरीजों से इलाज और जांच के नाम पर ठगी करने वाले तीन युवक रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार हुए युवकों में दो युवक लोहिया संस्थान में गार्ड की नौकरी करते हैं और एक युवक लोहिया संस्थान का कर्मचारी बनकर गार्डों की मिलीभगत से आए हुए मरीजों को ठगी का शिकार बनाता है. जब विभूति खंड स्पेक्टर द्वारा गिरफ्तार हुए अभियुक्तों की तलाशी ली गई तो इनके पास से 25 सौ रुपए नकद और मरीज के पर्चे बरामद किए गए.
सिक्योरिटी गार्ड्स की मदद से चल रहा था यह खेल
थाना विभूति खंड पुलिस ने ठगी करने वालों के खिलाफ मुहिम चलाते हुए लोहिया संस्थान में इलाज के नाम पर गार्ड और दलालों के साठगांठ से ठगी के शिकार करने वाले तीन युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इनमें से दो युवक बहराइच निवासी अमित कुमार कश्यप व सीतापुर निवासी सतीश कुमार सिंह लोहिया संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. इन दोनों गार्डों का साथी विवेक कुमार कश्यप, जो लखनऊ गुडंबा का रहने वाला है. अपने आप को लोहिया संस्थान का कर्मचारी बता कर गार्डों की मदद से लोगों को ठगी करता था.
इन आरोपियों को भेजा जेल
थाना प्रभारी विभूति खंड इंस्पेक्टर संजय शुक्ला ने बताया कि दलालों के खिलाफ मुहिम में हमारी पुलिस ने दो गार्ड सहित एक युवक को मरीजों से ठगी करते हुए गिरफ्तार किया है. वहीं अभियुक्तों के पास से नगद 25 सौ रुपए और लोहिया संस्थान के मरीज की पर्ची भी बरामद की गई है. गार्डों की मिलीभगत से मरीजों को ठगी का शिकार बनाने वाला अभियुक्त विवेक कुमार कश्यप शातिर किस्म का अपराधी है, जो गंभीर धाराओं में लंबे समय से वांछित चल रहा था. गिरफ्तार किए हुए तीनों अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है.