लखनऊ: जिले के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित बहनों के पिता ने आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. घटना की जांच के बाद पुलिस ने दोनों को मेडिकल कराने के लिए अस्पताल भेज दिया है.
बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के एक गांव की दो नाबालिग लड़कियों को बहला फुसला कर दो लड़के सुनसान स्थान पर ले गये और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इंस्पेक्टर ब्रेजेश सिंह ने बताया घटना के आरोपी शिवम पाल निवासी ग्राम टिकारी और बनौर गांव के अमन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.