लखनऊ: पीजीआई पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई सोने की चैन, 1300 रूपये नकद और दो मोटरसाइकिल बरामद की है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त रेप और हत्या के मामले में जेल भी जा चुके हैं. पुलिस ने बताया कि जेल में ही इन तीनों ने अपना गैंग बना लिया था. बाहर आकर लूटपाट करना शुरू किया. पुलिस अब इन तीनों शातिर लुटेरों के चौथे साथी की तलाश कर रही है.
एडीसीपी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि इलाके में हो रही घटनाओं को लेकर पीजीआई पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान सेक्टर 6 वृंदावन योजना की ओर से बाइक पर आ रहे इन तीनों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे. पुलिस टीम ने दौड़ाकर दो बाइक सवार तीन युवकों को धर दबोचा. युवकों से मोटरसाइकिल के पेपर मांगने पर वो नहीं दिखा सके. कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि यह बाइक पारा और ठाकुरगंज से चोरी की थी. इन्हीं बाइकों से लखनऊ के कई इलाकों में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया करते थे. पूछताछ में युवकों ने अपना नाम अमन उर्फ सत्यम यादव, ऋषभ सिंह और शावेज खान बताया. चौथे साथी का नाम अर्जुन अरोड़ा है जो इस समय फरार है.
यह भी पढ़ें : यूपी एटीएस को बड़ी सफलता, वाराणसी और नोएडा से 4 हथियार तस्कर गिरफ्तार
लुटेरों पर हत्या और रेप के कई मामले दर्ज हैं: पुलिस ने बताया कि लुटेरों के पास से चोरी की दो बाइक, एक चेन, चेन का एक टुकड़ा, एक देशी तमंचा, एक कारतूस सहित 1300 रुपया नकद बरामद हुआ है. तीनों लुटेरे शातिर किस्म के हैं जिन पर कई मुकदमें दर्ज हैं. ऋषभ पर हत्या, लूट, दुष्कर्म सहित कुल छह मुकदमें, अमन पर तीन और शावेज पर दो मुकदमे दर्ज हैं. डीसीपी पूर्वी अमित कुमार आनंद ने लूटेरों को पकड़ने वाली टीम को दस हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की.
लुटेरों ने अपना जुर्म कबूला : लूटेरों ने पूछताछ में बताया कि बीते 13 अप्रैल की सुबह सिंचाई कॉलोनी सर्पोटगंज चौराहे के पास से मॉर्निंग वाक पर निकली महिला के गले से सोने की चेन अपने एक साथी अर्जुन अरोड़ा साथ मिलकर यमहा बाइक से लूट कर भाग निकले थे. इसके बाद आशियाना के रजनीखण्ड में 18 अप्रैल को, 13 अप्रैल को चिनहट थाना क्षेत्र में तिवारीगंज के अंदर काॅलोनी से चेन लूटने की बात कबूली हैं. वारदात में सभी आरोपी बाइक बदल-बदल कर चलाते थे. पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों की मुलाकात जेल में हुई थी. जेल से छूटने के बाद सभी लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप