लखनऊ: विश्व ऑर्थोडॉन्टिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर लखनऊ ऑर्थोडॉन्टिक स्टडी ग्रुप (Lucknow Orthodontic Study Group Program) ने सोमवार को दो स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. ग्रुप द्वारा कैरियर पीजी इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल मेडिकल साइंस कॉलेज और मोतीनगर स्थित लीलावती मुंशी निराश्रित बालगृह में विश्व ऑर्थोडॉन्टिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया.
विश्व ऑर्थोडॉन्टिक स्वास्थ्य दिवस (World Orthodontic Health Day) पर हुए पहले कार्यक्रम कैरियर पीजी इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल मेडिकल साइंस कॉलेज लखनऊ में ऑर्थोडॉन्टिक विभाग के विभागाध्यक्ष, लखनऊ ऑर्थोडांटिक स्टडी ग्रुप के प्रमुख संयोजक, प्रेसीडेंट आईडीए लखनऊ ब्रांच प्रो. राम औतार व कॉलेज की प्राचार्या प्रो. बालासुन्दरी श्रीधर व विभाग के अन्य प्रोफेसर प्रो. राकेश कौल, प्रो.शांतुन खत्री, प्रो. माधुरी भारद्वाज एवं सहायक प्रोफेसर अंकित मिश्रा द्वारा केक काटकर मनाया गया.
कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने ऑर्थोडांटिक से सम्बंधित रंगोली, पोस्टर, शोप कार्विंग, वायर बेंडिंग की प्रतियोगिता में प्रदर्शन कर जन जागरूकता बढ़ाई तथा छात्र/छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया. इसके बाद समस्त टीम लीलावती मुन्शी निराश्रित बालगृह मोती नगर लखनऊ पहुँची, जहां पर समस्त टीम ने बच्चों के दांतों व मुंह का परीक्षण किया. यहां बच्चों को टूथपेस्ट और लंच बॉक्स दिया गया.
केजीएमयू कुलगीत का हुआ अनावरण: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी साईंटिफिक् कंवेंशनल सेंटर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की पत्नी समाज सेविका नमृता पाठक द्वारा 'केजीएमयू कुलगीत' का अनावरण किया गया. उन्होंने केजीएमयू के इतिहास व कार्यों की शंसा की.
इस कार्यक्रम के अवसर पर केजीएमयू के कुलपति ले. जन. (डॉ.) बिपिन पुरी ने समाज सेविका नमृता पाठक का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बड़े हर्ष से कहा कि आज केजीएमयू के लिए ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि आज हम 'केजीएमयू कुलगीत' कीर्तिमान रचना का शुभारंभ करने जा रहे हैं. इस मौके पर स्टूडेंट वेलफेयर डीन डॉ. आरएन श्रीवास्तव ने कहा हमने इस केजीएमयू कुलगीत व संगीत में अपनी भावनाओं को पिरोया है.
कार्यक्रम में केजीएमयू का ऐतिहासिक वर्णन में भारतीय नाटक एकेडमी का अभुतपूर्ण सहयोग रहा. इस कार्यक्रम में अनीता पुरी चेयरमेन , स्टूडेंट कल्चरल सोसाइटी व कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ.) बिपिन पुरी और प्रतिकुलपति डॉ. विनीत शर्मा समेत कुलसचिव रेखा एस चौहान फाइनेंस ऑफिसर विनय कुमार राय एवं समस्त डॉक्टर फैकल्टी व विभाग प्रमुख तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रो. अमिता पांडेय द्वारा किया गया.