ETV Bharat / state

Lucknow News : ओवरलोड ट्रकों को सीमा पार कराने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार - लखनऊ में क्राइम

ओवरलोडिंग ट्रकों को लखनऊ (Lucknow News) की सीमा पार कराने वाले गिरोह के चार सदस्यों को एसटीएप ने गिरफ्तार किया है. इस गिरोह का गैंग लीडर सतीश सोनी है जो हाईस्कूल फेल है एवं पूर्वी चंपारण का रहने वाला है.

c
c
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 7:09 PM IST

ओवरलोड ट्रकों को सीमा पार कराने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ : एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए लखनऊ सीमा में अवैध तरह से ओवरलोडिंग ट्रकों को पास कराने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है की इनका गिरोह अवैध तरह से ओवरलोडिंग ट्रकों को लखनऊ की सीमा से पार कराने का काम करता था.


एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए सतीश कुमार सोनी, मुकुल मालरा, विशाल गौतम, राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 10 मोबाइल, एक 32 बोर पिस्टल, कारतूस, फर्जी शस्त्र लाइसेंस, लैपटॉप, वॉकी टॉकी व एक मर्सिडीज कार बरामद की गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि शहर में एक गैंग सक्रिय है जो बाहर से आने वाले ओवरलोड ट्रकों को शहर में पास कराने का काम करता है. इसके बाद गिरोह को लेकर जानकारी जुटाई गईतो यह बात सही मिली.

पुलिस की पूछताछ में यह पता चला है कि इस गिरोह का गैंग लीडर सतीश सोनी है जो हाईस्कूल फेल है एवं पूर्वी चंपारण का रहने वाला है. यह राजधानी लखनऊ के विभवखंड में ऑफिस बनाकर गिरोह का संचालन करता है. वहीं पर इसने अपने रहने के लिए घर भी बना रखा है. गिरोह के सदस्यों को अलग-अलग काम दिया गया है जो गाड़ी मालिकों से सीधे संपर्क कर उनका ग्रुप बना लेते हैं. इसके बाद यह अपने गिरोह के सदस्यों को सक्रिय करते हुए परिवहन विभाग के कर्मचारियों के ऑफिस व घर पर निगरानी रखते हुए उनके आने-जाने वालों लोकेशन की जानकारी इकट्ठा कर ग्रुप में साझा करते हैं. कर्मचारियों अधिकारियों की जानकारी के साझा करने के साथिया वॉकी टॉकी व मोबाइल की मदद से ओवरलोडिंग ट्रकों को शहर से पास कराने का काम करते हैं. गिरफ्तार किए गए विशाल, राहुल, मुकुल विभवखंड स्थित ऑफिस का कार्य करते थे. इस संदर्भ में थाना विभूतिखंड में गंभीर धाराओं सहित आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : Pollution in UP : उत्तर प्रदेश के इन जिलों की बदली आबोहवा, अस्पतालों में बढ़े सर्दी जुकाम के मरीज

ओवरलोड ट्रकों को सीमा पार कराने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ : एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए लखनऊ सीमा में अवैध तरह से ओवरलोडिंग ट्रकों को पास कराने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है की इनका गिरोह अवैध तरह से ओवरलोडिंग ट्रकों को लखनऊ की सीमा से पार कराने का काम करता था.


एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए सतीश कुमार सोनी, मुकुल मालरा, विशाल गौतम, राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 10 मोबाइल, एक 32 बोर पिस्टल, कारतूस, फर्जी शस्त्र लाइसेंस, लैपटॉप, वॉकी टॉकी व एक मर्सिडीज कार बरामद की गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि शहर में एक गैंग सक्रिय है जो बाहर से आने वाले ओवरलोड ट्रकों को शहर में पास कराने का काम करता है. इसके बाद गिरोह को लेकर जानकारी जुटाई गईतो यह बात सही मिली.

पुलिस की पूछताछ में यह पता चला है कि इस गिरोह का गैंग लीडर सतीश सोनी है जो हाईस्कूल फेल है एवं पूर्वी चंपारण का रहने वाला है. यह राजधानी लखनऊ के विभवखंड में ऑफिस बनाकर गिरोह का संचालन करता है. वहीं पर इसने अपने रहने के लिए घर भी बना रखा है. गिरोह के सदस्यों को अलग-अलग काम दिया गया है जो गाड़ी मालिकों से सीधे संपर्क कर उनका ग्रुप बना लेते हैं. इसके बाद यह अपने गिरोह के सदस्यों को सक्रिय करते हुए परिवहन विभाग के कर्मचारियों के ऑफिस व घर पर निगरानी रखते हुए उनके आने-जाने वालों लोकेशन की जानकारी इकट्ठा कर ग्रुप में साझा करते हैं. कर्मचारियों अधिकारियों की जानकारी के साझा करने के साथिया वॉकी टॉकी व मोबाइल की मदद से ओवरलोडिंग ट्रकों को शहर से पास कराने का काम करते हैं. गिरफ्तार किए गए विशाल, राहुल, मुकुल विभवखंड स्थित ऑफिस का कार्य करते थे. इस संदर्भ में थाना विभूतिखंड में गंभीर धाराओं सहित आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : Pollution in UP : उत्तर प्रदेश के इन जिलों की बदली आबोहवा, अस्पतालों में बढ़े सर्दी जुकाम के मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.