लखनऊ : काकोरी थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले धर्मेंद्र पाल को अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार शाम गोली मार दी. गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल धर्मेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां धर्मेंद्र की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लग गई है. साथ ही अज्ञात बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं.
लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक को अज्ञात बदमाशों द्वारा देर शाम गोली मार दी. मिली जानकारी के अनुसार काकोरी थाना के ग्राम बेहटा का रहने वाला धर्मेंद्र पाल शगुन सिटी के नाम से प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है. मंगलवार शाम धर्मेंद्र पाल चकौली गांव के मोड़ पर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद अज्ञात बदमाशों ने उस पर गोली चला दी. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. फिलहाल परिजनों की ओर से अभी किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस आपसी रंजिश व अन्य कई बिंदुओं पर जांच में लग गई है.
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि काकोरी में देर शाम अज्ञात बदमाशों द्वारा अपने घर जा रहे प्रॉपर्टी डीलर धर्मेंद्र पाल को गोली मार दी गई है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. अज्ञात बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई पुलिस टीमें में गठित कर दी गई हैं. बहुत जल्द अज्ञात बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे. थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया कि जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल युवक को ट्रामा में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. युवक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. युवक के गर्दन पर गोली लगी है. पुलिस टीमें बदमाशों की धरपकड़ के लिए लग गई हैं.
यह भी पढ़ें : G20 Summit में भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था और साइबर सुरक्षा का हर कोई हुआ कायल