लखनऊ : मनपसंद की युवती से शादी करने के लिए घरवाले राजी नहीं हुए तो युवक घर छोड़ कर चला गया. बेटे के कई दिन बाद वापस न आने पर घरवाले पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने दोनों को तलाश कर चौकी बुलाया गया. जहां घरवालों का सामना होने के बाद भी युवक-युवती अपने फैसले पर अडिग रहे. दोनों ने बालिग होने के प्रमाण दिए. इसके बाद दारोगा ने दोनों का पक्ष लिया. उन्होंने दोनों ही परिवारों को रिश्ता करने के लिए मना लिया. बातचीत के बाद चौकी में ही युवक युवती ने एक दूसरे को माला पहना कर हाथ थाम लिया.
पुलिस के मुताबिक मशक्कगंज निवासी शिवम की दोस्ती महानगर निवासी मुस्कान से थी. दोनों ने शादी करने का मन बना लिया था, लेकिन परिवारवाले रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुए. शिवम और मुस्कान ने माता-पिता को मनाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. कोई रास्ता नहीं समझ आने पर दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी करने का इरादा कर लिया. दोनों अपने अपने घर छोड़ कर चले गए. ऐसे में शिवम और मुस्कान के परिवारवाले परेशान हो गए. एक दूसरे से सम्पर्क करने के साथ ही आरोप प्रत्यारोप भी लगाए, विवाद बढ़ा तो वजीरगंज कोतवाली स्थित पाण्डेयगंज चौकी पर दोनों परिवार जा पहुंचे. दारोगा अरविंद यादव के सामने पूरी घटना बताई. सिपाहियों की मदद से शिवम से फोन पर सम्पर्क साधा गया तो दारोगा ने भरोसा देकर दोनों को पुलिस चौकी बुलाया. पुलिस चौकी पहुंचने पर अपने अपने माता-पिता को सामने देख शिवम और मुस्कान सन्न रह गए. पुलिस की मौजूदगी में दोनों परिवारों के बीच बातचीत के बाद भी शिवम और मुस्कान अपने फैसले पर अडिग रहे. इस दौरान दोनों ने बालिग होने के प्रमाण दिए. जिसके बाद दारोगा अरविंद यादव ने भी शिवम-मुस्कान का पक्ष लिया और दोनों ही परिवारों को रिश्ता करने के लिए राजी किया.
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि माता-पिता रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे. नतीजतन प्रेमिका से शादी करने की बात कहते हुए लड़का घर छोड़ कर चला गया था. बेटे को वापस लाने के लिए परिवारवाले रकाबगंज स्थित पाण्डेयगंज पुलिस चौकी पहुंचे थे. मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने प्रयास कर लड़के और लड़की को तलाश लिया. दोनों को पुलिस चौकी लाया गया. लड़के और लड़की के परिवारवालों को बुलाया गया. बातचीत के बाद चौकी में ही दोनों ने एक दूसरे को माला पहना कर शादी कर ली.
यह भी पढ़ें : गड्ढों भरी सड़क ने ले ली युवक की जान, दूसरी जगह डम्पर की टक्कर से पलटी कार, लगा लंबा जाम