ETV Bharat / state

Lucknow news : पाठ्यक्रम में शामिल हाेगा सड़क सुरक्षा का पाठ, परिवहन विभाग ने शिक्षा विभाग को भेजा प्रस्ताव

यूपी में हाेने वाले सड़क हादसाें काे लेकर परिवहन विभाग गंभीर हो गया है. बच्चाें काे शुरुआती दौर से यातायात नियमाें का पाठ पढ़ाने की योजना तैयार की गई है. जिससे हादसाें में कमी लाई जा सके.

सड़क सुरक्षा का पाठ पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.Etv Bharat
सड़क सुरक्षा का पाठ पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 3:04 PM IST

सड़क सुरक्षा का पाठ पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.

लखनऊ : माध्यमिक और उच्चतर के पाठ्यक्रम में अब जल्द ही सड़क सुरक्षा का पाठ शामिल कर लिया जाएगा. छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी. उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और परिवहन विभाग के परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह इसे लेकर तैयारी में जुटे हैं. शिक्षा विभाग को इसके लिए प्रस्ताव भी भेज दिया है. कहा गया है कि शुरुआत से ही छात्रों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाएगा तो वह नियमों के प्रति जागरूक रहेंगे. इससे हादसाें में कमी आएगी. पिछले काफी समय से परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा का पाठ शामिल कराने के लिए प्रयासरत है. परिवहन विभाग मुख्यालय पर सड़क सुरक्षा सेल में अलग-अलग विभागों के एक्सपर्ट की तैनाती भी की गई है. शिक्षा विभाग से कंसलटेंट को भी नियुक्त किया गया है.

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. परिवहन विभाग की तरफ से तमाम जागरूकता अभियान के कार्यक्रम चलाए जाते हैं, बावजूद इसके अभी भी सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जब सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीरता से अध्ययन किया तो सामने आया कि सड़क हादसों की एक बड़ी वजह युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का न होना है. अब इसे लेकर परिवहन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग को परिवहन विभाग की तरफ से पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा से संबंधित पाठ शामिल करने के लिए कहा गया है. परिवहन विभाग के अधिकारियों का तर्क है कि जब सड़क सुरक्षा का पाठ पाठ्यक्रम में शामिल होगा तो शुरुआत से ही छात्र यातायात नियमों के प्रति जागरूक होंगे. इससे सड़क हादसों पर नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा.

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का कहना है कि सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर परिवहन विभाग काफी गंभीर है. विभाग की तरफ से शिक्षा विभाग को अपने पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा का एक पाठ शामिल करने के लिए कहा गया है. किताबों में जब छात्र सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ेंगे तो वे यातायात नियमों का पालन करने के प्रति शुरू से ही जागरूक होंगे.

उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह का कहना है कि छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब की स्थापना की गई है. रोड सेफ्टी क्लब की तरफ से छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है. सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी जाती है. पाठ्यक्रम में जब सड़क सुरक्षा का पाठ शामिल हो जाएगा तो इससे छात्र शुरुआत से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक होंगे.

यह भी पढ़ें : अलग-अलग हादसाें में वाहन की टक्कर से वृद्धा और मजदूर की मौत

सड़क सुरक्षा का पाठ पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.

लखनऊ : माध्यमिक और उच्चतर के पाठ्यक्रम में अब जल्द ही सड़क सुरक्षा का पाठ शामिल कर लिया जाएगा. छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी. उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और परिवहन विभाग के परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह इसे लेकर तैयारी में जुटे हैं. शिक्षा विभाग को इसके लिए प्रस्ताव भी भेज दिया है. कहा गया है कि शुरुआत से ही छात्रों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाएगा तो वह नियमों के प्रति जागरूक रहेंगे. इससे हादसाें में कमी आएगी. पिछले काफी समय से परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा का पाठ शामिल कराने के लिए प्रयासरत है. परिवहन विभाग मुख्यालय पर सड़क सुरक्षा सेल में अलग-अलग विभागों के एक्सपर्ट की तैनाती भी की गई है. शिक्षा विभाग से कंसलटेंट को भी नियुक्त किया गया है.

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. परिवहन विभाग की तरफ से तमाम जागरूकता अभियान के कार्यक्रम चलाए जाते हैं, बावजूद इसके अभी भी सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जब सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीरता से अध्ययन किया तो सामने आया कि सड़क हादसों की एक बड़ी वजह युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का न होना है. अब इसे लेकर परिवहन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग को परिवहन विभाग की तरफ से पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा से संबंधित पाठ शामिल करने के लिए कहा गया है. परिवहन विभाग के अधिकारियों का तर्क है कि जब सड़क सुरक्षा का पाठ पाठ्यक्रम में शामिल होगा तो शुरुआत से ही छात्र यातायात नियमों के प्रति जागरूक होंगे. इससे सड़क हादसों पर नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा.

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का कहना है कि सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर परिवहन विभाग काफी गंभीर है. विभाग की तरफ से शिक्षा विभाग को अपने पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा का एक पाठ शामिल करने के लिए कहा गया है. किताबों में जब छात्र सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ेंगे तो वे यातायात नियमों का पालन करने के प्रति शुरू से ही जागरूक होंगे.

उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह का कहना है कि छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब की स्थापना की गई है. रोड सेफ्टी क्लब की तरफ से छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है. सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी जाती है. पाठ्यक्रम में जब सड़क सुरक्षा का पाठ शामिल हो जाएगा तो इससे छात्र शुरुआत से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक होंगे.

यह भी पढ़ें : अलग-अलग हादसाें में वाहन की टक्कर से वृद्धा और मजदूर की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.