ETV Bharat / state

Lucknow News : राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज - फोन पर धमकी

हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला को अज्ञात फोन नंबर से जान से मारने की धमकी (Lucknow News) दी गई है. गोमतीनगर विस्तार थाने में धर्मेंद्र की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

c
c
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 6:01 PM IST

हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला

लखनऊ : हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला को अज्ञात फोन नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. धर्मेंद्र शुक्ला की ओर से गोमतीनगर विस्तार थाने में शिकायत की गई है. अपनी शिकायत में धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया है कि 11 फरवरी को रात 9:38 मिनट पर एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल फोन पर फोन आया था. जिस पर उनका सिर कलम करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई.

धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया है कि वह हिंदू संगठन का संचालन करते हैं. विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व न्यूज़ चैनल पर समाज से जुड़े मुद्दों को उठाते हैं. हिंदू संगठन से जुड़े हुए हैं, लिहाजा उनके कई दुश्मन भी हैं. ऐसे में उनको दी गई धमकी का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की जाए राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र ने इस संदर्भ में बयान जारी करते हुए बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद गोमतीनगर विस्तार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. कहा कि जिस तरह से देश में माहौल है हिंदू की आवाज उठाने वालों के ऊपर खतरा बना हुआ है. ऐसे में सरकार को हमारे जैसे लोगों की सुरक्षा के बारे में ध्यान देना चाहिए. धर्मेंद्र ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.



कमलेश तिवारी की गला रेत कर हुई थी हत्या : जहां एक ओर राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला को जान से मारने की धमकी दी गई है. इससे पहले राजधानी लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी का अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी थी. गुजरात से लखनऊ पहुंचे आरोपियों ने कमलेश तिवारी के कार्यालय पर पहुंचकर पहले तो उसे गोली मारी फिर मिठाई के डिब्बे में छिपाकर लाए गए चाकू से उसका गला रेत दिया. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग एक दर्जन लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कमलेश तिवारी की हत्या करने के बाद आरोपी नेपाल बॉर्डर पर भाग गए थे. जहां पर एटीएस ने उनकी गिरफ्तारी की थी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. साथ ही एसटीएफ व एटीएस जैसी एजेंसियों ने भी आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी.

यह भी पढ़ें : IT Raid At BBC Office: आयकर सर्वे पर बीबीसी ने कहा, वह पूरी तरह सहयोग कर रहा है

हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला

लखनऊ : हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला को अज्ञात फोन नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. धर्मेंद्र शुक्ला की ओर से गोमतीनगर विस्तार थाने में शिकायत की गई है. अपनी शिकायत में धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया है कि 11 फरवरी को रात 9:38 मिनट पर एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल फोन पर फोन आया था. जिस पर उनका सिर कलम करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई.

धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया है कि वह हिंदू संगठन का संचालन करते हैं. विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व न्यूज़ चैनल पर समाज से जुड़े मुद्दों को उठाते हैं. हिंदू संगठन से जुड़े हुए हैं, लिहाजा उनके कई दुश्मन भी हैं. ऐसे में उनको दी गई धमकी का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की जाए राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र ने इस संदर्भ में बयान जारी करते हुए बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद गोमतीनगर विस्तार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. कहा कि जिस तरह से देश में माहौल है हिंदू की आवाज उठाने वालों के ऊपर खतरा बना हुआ है. ऐसे में सरकार को हमारे जैसे लोगों की सुरक्षा के बारे में ध्यान देना चाहिए. धर्मेंद्र ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.



कमलेश तिवारी की गला रेत कर हुई थी हत्या : जहां एक ओर राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला को जान से मारने की धमकी दी गई है. इससे पहले राजधानी लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी का अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी थी. गुजरात से लखनऊ पहुंचे आरोपियों ने कमलेश तिवारी के कार्यालय पर पहुंचकर पहले तो उसे गोली मारी फिर मिठाई के डिब्बे में छिपाकर लाए गए चाकू से उसका गला रेत दिया. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग एक दर्जन लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कमलेश तिवारी की हत्या करने के बाद आरोपी नेपाल बॉर्डर पर भाग गए थे. जहां पर एटीएस ने उनकी गिरफ्तारी की थी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. साथ ही एसटीएफ व एटीएस जैसी एजेंसियों ने भी आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी.

यह भी पढ़ें : IT Raid At BBC Office: आयकर सर्वे पर बीबीसी ने कहा, वह पूरी तरह सहयोग कर रहा है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.