ETV Bharat / state

शादी से 26 दिन पहले घर से नकदी व जेवर लेकर ब्वाॅय फ्रेंड के साथ भाग गई युवती, पिता ने गांव के युवक पर लगाया आरोप - लखनऊ युवती का अपहरण

लखनऊ जिले में प्रेम प्रसंग में एक युवती घर से नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस युवती की बरामदगी के लिए आरोपी युवक के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 8:09 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती के प्रेमी के साथ भागने की घटना प्रकाश में आई है. बताया जा रहा है कि युवती के विवाह तय था और 20 अक्टूबर को बारात आनी थी. इसके पहले युवती प्रेमी के साथ भाग गई है. युवती के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर आरोपी लगाया है.


पुलिस के मुताबिक रहीमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली युवती की शादी 20 अक्टूबर को होनी थी. परिवार के लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे. शादी से 26 दिन पहले युवती लापता हो गई है. परिजनों ने गांव और रिश्तेदारियों में खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद जानकारी हुई कि गांव का ही एक युवक उनकी पुत्री को भगा ले गया है. युवती अपने साथ घर में रखे 50 हजार रुपये और सोने-चांदी के जेवर भी ले गई है. युवती के पिता ने गांव के एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है.



तहरीर में युवती के पिता का कहना है कि 20 अक्टूबर को उसकी बारात आनी थी. जिसकी तैयारियों में पूरा परिवार जुटा था. शादी के कार्ड बंट चुके हैं. इसके अलावा अन्य तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं. शुक्रवार की रात उसकी बेटी छत पर सो रही थी. इसी दौरान गांव का युवक छत पर पहुंचा और बेटी को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है. इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच कराकर युवती की बरामदगी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती के प्रेमी के साथ भागने की घटना प्रकाश में आई है. बताया जा रहा है कि युवती के विवाह तय था और 20 अक्टूबर को बारात आनी थी. इसके पहले युवती प्रेमी के साथ भाग गई है. युवती के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर आरोपी लगाया है.


पुलिस के मुताबिक रहीमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली युवती की शादी 20 अक्टूबर को होनी थी. परिवार के लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे. शादी से 26 दिन पहले युवती लापता हो गई है. परिजनों ने गांव और रिश्तेदारियों में खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद जानकारी हुई कि गांव का ही एक युवक उनकी पुत्री को भगा ले गया है. युवती अपने साथ घर में रखे 50 हजार रुपये और सोने-चांदी के जेवर भी ले गई है. युवती के पिता ने गांव के एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है.



तहरीर में युवती के पिता का कहना है कि 20 अक्टूबर को उसकी बारात आनी थी. जिसकी तैयारियों में पूरा परिवार जुटा था. शादी के कार्ड बंट चुके हैं. इसके अलावा अन्य तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं. शुक्रवार की रात उसकी बेटी छत पर सो रही थी. इसी दौरान गांव का युवक छत पर पहुंचा और बेटी को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है. इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच कराकर युवती की बरामदगी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं.

यह भी पढ़ें : Bihar News: शादी से पहले ब्वॉय फ्रेंड के साथ भागी लड़की, नाराज भाई ने जिंदा बहन का किया अंतिम संस्कार

शादी से चार दिन पहले युवती रुपये और जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार, तलाश में भटक रहा पिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.