लखनऊ : नगर निगम प्रशासन की लापरवाही से राजधानी के तमाम फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण है. लोगों के अलावा नगर निगम ने खुद ही कई फ्लाइओवर के नीचे कूड़ा डंपिंग स्थल बना रखे हैं. साथ ही कई फ्लाइओवर के नीचे अतिक्रमण और स्थाई निर्माण हैं. इसे लेकर राजधानी की महापौर सुषमा खर्कवाल ने शहर के सभी फ्लाईओवर का सर्वे कराकर उनके नीचे की जमीनों को उपयोगी और सुंदर बनाने की योजना तैयार की है.
![लखनऊ के फ्लाईओवरों के नीचे होगा यह काम.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-09-2023/19530888_dh2.jpg)
महापौर सुषमा खर्कवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि फ्लाईओवर नीचे बहुत से लोगों ने अतिक्रमण करके ठेले खोमचे लगा रखे हैं. जगह-जगह अतिक्रमण किया हुआ है. उन्हें हटाकर उसे सजाया जाएगा. जहां जिसकी जितनी आवश्यकता होगी उसके अनुरूप काम कराया जाएगा. इसके लिए पूरी कार्य योजना तैयार की जा रही है. फ्लाईओवर के नीचे अगर पार्किंग बनानी पड़ेगी तो पार्किंग बनाई जाएगी. छोटी-छोटी दुकानें भी व्यवस्थित तरीके से लगवाने का काम किया जाएगा. इसके अलावा गार्डन बनाकर उन जमीनों को सजाकर सौंदर्य करण कराया जाएगा.
![लखनऊ के फ्लाईओवरों के नीचे से हटेगा अतिक्रमण.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-09-2023/19530888_dh1.jpg)
मेयर ने कहा कि तमाम बड़े महानगरों में हमने देखा है कि किस प्रकार से फ्लाईओवर के नीचे व्यवस्थित तरीके से जमीनों का उपयोग किया गया है. जहां पर दुकान बनाने के लायक स्थान होगा वहां दुकानें बनाए जाएंगी. इससे नगर निगम को राजस्व की प्राप्ति भी होगी. इस काम के लिए हमने जोनल अधिकारी को जिम्मेदारी दी है. इसका सर्वे आदि कराकर पूरी विस्तृत कार्य योजना बनाकर काम कराया जाएगा. गुड़गांव नोएडा या अन्य महानगरों में फ्लाईओवर के नीचे सौंदर्यीकरण कराया गया है. उसी तरह लखनऊ के फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण हटाकर इन्हें उपयोगी बनाने का काम होगा. जोनल अधिकारी आकाश सिंह को सर्वे कराकर पूरी कार्य योजना बनाने की दिशा निर्देश दिए गए हैं.
सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानों के सामने रेलिंग लगाएगा नगर निगम